चालक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस; चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की सख्त कार्रवाई की मांग
लखीमपुर से राजेश राठी और ओम प्रकाश तिवाड़ी की रिपोर्ट
लखीमपुर. राजस्थान के बीकानेर से करीब 15 लाख रुपए मूल्य के बिकाजी भुजिया से लदा कंटेनर (आरजे-18 जीसी-7665) के रहस्यमय ढंग से गायब होने और उसके चालक युधिष्ठिर खुशुआ कुमार (32 वर्ष, उत्तर प्रदेश) का शव सुबनसिरी नदी किनारे मिलने से मचे हड़कंप के बीच, लखीमपुर पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए आज सुबह डिब्रूगढ़ बाइपास क्षेत्र से कंटेनर को माल सहित बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखीमपुर सदर थाना प्रभारी तुलूमोनी दुबारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निरंतर जांच व तकनीकी निगरानी के आधार पर अभियान चलाया और आखिरकार कंटेनर का पता लगाकर उसे सुरक्षित अपने कब्जे में कर लिया। हालांकि चालक की हत्या किस परिस्थिति में हुई, इसके पीछे का रहस्य अब भी कायम है। पुलिस हत्या और संगठित आपराधिक गिरोह की संलिप्तता सहित हर पहलू पर जांच तेज कर चुकी है। घटना के विवरण के अनुसार, कंटेनर 3 नवंबर को लखीमपुर पहुंचना था और चालक ने एन.टी. रोड स्थित जे.के. ट्रेडर्स पर माल उतारने की सूचना फोन पर दी थी। इसके तुरंत बाद उसका मोबाइल फोन स्विच-ऑफ हो गया। लंबे इंतजार के बाद जब चालक और वाहन दोनों का पता नहीं चला तो प्रतिष्ठान मालिक द्वारा कंटेनर के स्वामी संजय यादव (राजस्थान) को सूचित किया गया। GPS सिस्टम के अनुसार कंटेनर की अंतिम लोकेशन लखीमपुर के टाऊन बांटो के शिव मंदिर के पास दर्ज हुई थी, जिसके बाद उसका सिग्नल बंद हो गया था। इसके दो दिन पश्चात सुबनसिरी नदी किनारे चालक का शव मिलते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई और व्यापार जगत को गहरा सदमा पहुंचा। इसी बीच पुलिस ने कई कोणों पर जांच शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद आज डिब्रूगढ़ के बाई पास से बीकानेरी भुजिया सहित कंटेनर बरामद कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि इस जघन्य घटना के बाद लखीमपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी लखीमपुर पुलिस अधीक्षक को एक मेमोरेंडम सौंपकर चालक की हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिए जाने की मांग की थी। साथ ही चैंबर ने पुलिस प्रशासन से चोरी हुए माल सहित कंटेनर की यथाशीघ्र बरामदगी का अनुरोध भी किया था, जिसे पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुए आखिरकार आज इस दिशा में सफलता प्राप्त कर ली। व्यापारी वर्ग का कहना है कि कंटेनर की बरामदगी से राहत जरूर मिली है, किंतु चालक की हत्या ने क्षेत्र में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। वे कड़ी कार्रवाई और अपराधियों के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ताकि व्यापारिक गतिविधियों में सुरक्षा का भरोसा लौट सके। पुलिस इस मामले को हत्या व वाहन चोरी दोनों दृष्टिकोणों से गंभीरता से देख रही है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा अपने सूत्रों के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और कंटेनर की बरामदगी के बाद जांच और तेजी से आगे बढ़ेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल कंटेनर और माल सुरक्षित है जिसे लखीमपुर लाया जा रहा है, जबकि चालक की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लखीमपुर पुलिस पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कंटेनर चालक 32 वर्षीय युधिष्ठिर खुशुआ कुमार का पार्थिव शरीर आज उत्तर प्रदेश उनके निवास स्थान पर पहुंच गया जहां अंतिमसंस्कार किया जाएगा।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें