लाल किला के पास हुए धमाके में नौ की मौत, दिल्ली पुलिस ने यूएपीए व विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

लाल किला के पास हुए धमाके में नौ की मौत, दिल्ली पुलिस ने यूएपीए व विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमाके से जुड़े सुरागों की तलाश में दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में उच्च सतर्कता घोषित कर दी गई है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी भवनों और आईजीआई एयरपोर्ट सहित एनसीआर के सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।


सीआईएसएफ ने कहा, “स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हमारे सभी जवान सतर्क हैं तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें