अणुव्रत समिति का 'नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अणुव्रत समिति का 'नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित

 


गुवाहाटी. अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार एवं मुनि रमेश कुमार के पावन सान्निध्य एवं अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा रविवार को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में भारत सरकार के 'नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बी. बरुवा कैंसर इंस्टीट्यूट की प्राध्यापिका डॉ. काबेरी काकती (सिर एवं गला कैंसर विभाग) उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक एनसीसी के कैडेट्स के साथ उनके प्रशिक्षक सचिन सिंह, सोगम एवं गिन्नेलाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

 इस अवसर पर डॉ. काबेरी काकती ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए नशे से शरीर, मन और स्वभाव पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में वैज्ञानिक तरीके से विस्तारपूर्वक समझाया।

 मुनि रमेश कुमार ने कहा कि नशा विनाश का कारण है। इससे मुक्ति के लिए प्रेक्षाध्यान पद्धति के प्रयोगों से युवा पीढ़ी का बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट्स कॉर्प्स (एनसीसी) में युवाओं को भारत के विकास के तैयार किया जाता है। मुनिश्री ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नशे से हमेशा दूर रहने की प्रेरणा दी एवं प्रेक्षाध्यान के प्रयोग कराए। मुनिश्री ने नशामुक्ति गीत का संगान किया।

 मुनि ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि आजकल बीड़ी-सिगरेट के नशे करने वाले कम हो गए हैं, लेकिन गुटखा, शराब आदि के सेवन करने वाले बढ़ गए हैं। अगर एक-एक व्यक्ति सुधर जाए तो पूरा राष्ट्र सुधर जाएगा। अणुव्रत व्यक्ति-व्यक्ति के सुधार को प्रमुखता देता है। मुनिश्री ने एन.सी.सी. कैडेट्स के जिज्ञासाओं का समाधान किया एवं उन्हें नशामुक्ति के संकल्प करवाए।

 कार्यक्रम की शुरुआत समिति की महिला सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत के संगान हुई। अणुविभा के कार्यकारिणी सदस्य बजरंग बैद ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष संजय चौरड़िया ने दिया। इस अवसर पर अणुविभा के असम व त्रिपुरा राज्य प्रभारी छत्तरसिंह चौरड़िया, कार्यकारिणी सदस्य सुुनील कुमार सेठिया के साथ सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं समाजबंधुगण उपस्थित थे।

 इस अवसर पर निर्मल निलेश सामसुखा के सहयोग से तैयार अणुव्रत थैलों का अनावरण एवं वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी सहमंत्री राजकुमार भटेरा एवं संयोजक आनंद सुराणा एवं विकास गुजरानी थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति की सहमंत्री डॉ. सारिका दुगड़ एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति की मंत्री रंजना बरड़िया ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं मुनिवृंद के मंगलपाठ से हुआ। इस आशय की जानकारी समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक सेठिया ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें