मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा द्वारा अमृत धारा प्रकल्प का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा द्वारा अमृत धारा प्रकल्प का शुभारंभ

 


तेजपुर. मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा द्वारा नेताजी एम.ई. स्कूल, रबरबागान में “अमृत धारा परियोजना का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शाखा उपाध्यक्षा मनीषा मंत्री ने सुचारू रूप से किया।

अमृत धारा संयोजिका बीना अग्रवाल ने कहा कि “हमारी शाखा इस प्रकार के सेवा प्रकल्प नियमित रूप से करती आई है, और हर माह किसी न किसी रूप में समाजसेवा के कार्य में सहभागी होती है।”


समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू चक्रवर्ती ने मंच एवं दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पहल को विद्यालय के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी और प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित चांडक ने संयुक्त रूप से परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रांतीय अमृतधारा संयोजक अरुण बाहेती भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


इस प्रकल्प को साकार रूप देने में शाखा के सलाहकार एवं राष्ट्रीय युवा भवन के प्रांत समन्वयक राजीव जैन का विशेष योगदान रहा। उन्होंने इस सेवा कार्य के माध्यम बनकर परियोजना को मूर्त रूप दिया और विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकगण के लिए इसे समर्पित किया।


प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “अमृत धारा जैसी योजनाएँ मारवाड़ी युवा मंच की सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल हैं। स्वच्छ पेयजल की यह सुविधा बच्चों के स्वास्थ्य और विद्यालय की स्वच्छता दोनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।”


इस परियोजना के मुख्य दानदाता रतन गुप्ता एवं आशा गुप्ता रहे, जिनके सहयोग से विद्यालय परिसर में इस प्रकल्प को स्थापित किया गया। विद्यालय प्रशासन एवं दानदाताओं ने मंच के सभी सदस्यों, विशेषकर राजीव जैन को इस कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शाखा सदस्य सरिता तायल ने प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें