गुवाहाटी। शिवसागर के मूर्धन्य समाजसेवी शिक्षाविद, अनुवादक स्वर्गीय शुभकरण शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को एक स्वास्थ्य परीक्षण शिवर का आयोजन किया गया। शहर के टेंपल रोड़ स्थित जयदयाल खेमका मातृ सेवा सदन में मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा के सौजन्य से तथा डॉ लाल पैथलैब के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिवर में लोगों को शुगर रेंडम, शुगर फास्टिंग, शुगर पोस्ट प्रांडियल, कोलेस्ट्रॉल टोटल, कैल्शियम, हिमोग्लोबिन एच बी और यूरिक एसिड आदि रोगों की निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की गई। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाला ने स्वर्गीय शुभकरण शर्मा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करते हुए हुए भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार खेमका, सचिव आनंद प्रकाश केड़िया, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार चित्तावत, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रूपचंद करनानी, मारवाड़ी समाज के दीपक खेमका, शिवसागर जिला साहित्य सभा के सचिव मनोज कुमार गोगोई, शिवसागर यूनिवर्सिटी के अध्यापक डॉ उत्पल दत्त, वरिष्ठ पत्रकार मनीरूल इस्लाम बोरा, शिवसागर प्रेस क्लब के सचिव हिमांशु नेउग सहित विजय कुमार कसेरा, रवि शर्मा, नंदकिशोर झंवर, आशकरण बलदेवा, संतोष मालपानी, विजय मालपानी, सुशील लाहोटी, राजेंद्र लाहोटी, सौरभ अग्रवाल, पंकज बिहानी, गोपाल मूंधड़ा, सुनील छावछरिया, आशकरण बलदेवा, ऋषि डे, प्रमोद भार्गव, संजय पारीक, प्रीति पारीक, प्रिया पारीक, केशव पारीक, ईशान पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे। इसके साथ ही प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शुभकरण शर्मा स्मृति न्यास द्वारा स्वर्गीय शुभकरण शर्मा द्वारा असमीया भाषा में अनुवाद की गई पुस्तकें शिवसागर डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी के साथ ही शिवसागर कॉमर्स कॉलेज और शिवसागर गर्ल्स कॉलेज की लाइब्रेरी के उपयोग हेतु भेंट की गई। वहीं न्यास द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की गई।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें