गुवाहाटी। संजीवनी अस्पताल परिसर में चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा एक आधुनिक जल फ़िल्टर मशीन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रूबेन चौधरी, डॉ. भुवन चौधरी, मुकेश अग्रवाला एवं डॉ. अमित अग्रवाला उपस्थित रहे।
यह वाटर फ़िल्टर मशीन राजत जाजोदिया द्वारा उदारतापूर्वक दान में दी गई है। इस पहल का उद्देश्य अस्पताल आने वाले मरीजों, उनके परिजनों तथा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका, सचिव स्वेता सोमानी तथा कोषाध्यक्ष मीना मौरा सहित क्लब की सभी सदस्याएँ उपस्थित थीं।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ने कहा कि, “अस्पताल ऐसा स्थान है जहाँ निरंतर बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यहाँ जल फ़िल्टर मशीन की स्थापना से न केवल मरीजों को, बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छ जल का लाभ मिलेगा।”
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और सदस्यों ने समाजसेवा की इस पहल की सराहना की तथा आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें