गुवाहाटी। गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन (जीएसएचएमए) की ओर से अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक संस्था की वेबसाइट www.gshma.org का विधिवत लॉन्च किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगढ़िया ने बताया कि संस्था की वेबसाइट को पूर्व अध्यक्ष गणेशमल नाहटा, बनवारी लाल बिड़ला, रतन बासोटिया, ओमप्रकाश लोहिया तथा निवर्तमान अध्यक्ष नारायण सिंह नारुका द्वारा सामूहिक रूप से लॉन्च किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्षों ने संस्था की वेबसाइट तैयार करने के लिए अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगढ़िया, संयोजक आशीष गोयल सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए अपनी ओर से शुभकामानाएं दी। सभी ने आशा जताई कि नई युवा टीम आने वाले समय में एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होगी।
एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी पंकज केडिया ने बताया कि इस मौके पर संयोजक विकास कोठारी की देखरेख में सभी सदस्यों के बीच दिवाली के मौके पर उपहार भेंट किए गए ताकि संस्था के सदस्यों के साथ पर्व की खुशियां बांटी जा सके।
इस दौरान कार्यकारिणी समिति व पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एटी रोड में जीएसएचएमए का निजी कार्यालय लिया जाए और इसके लिए आशीष खाखोलिया को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगढ़िया, सचिव देवेश बजाज, कोषाध्यक्ष आशीष खाखोलिया, अरविंद सिवोटिया, पंकज केडिया, विवेक पारीक, विनय कुमार हरलालका, गौरव सिवोटिया, नितेश जैन आदि मौजूद थे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें