एकल अभियान शिवसागर अंचल का ग्राम संगठन महिला वर्ग सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

एकल अभियान शिवसागर अंचल का ग्राम संगठन महिला वर्ग सम्पन्न



संजय पारीक


शिवसागर. एकल अभियान शिवसागर अंचल समिति के सौजन्य से रविवार को ग्राम संगठन महिला वर्ग के तहत स्नेह संपर्क परिवार का महिला समिति प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन किया गया।

शहर के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में एकल अभियान की केंद्रीय महिला प्रमुख श्रीमती चंद्रकांता शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। भरता माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में उपस्थित एकल पदाधिकारियों क्रमशः एकल अभियान शिवसागर अंचल समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता विष्णु शर्मा, कोषाध्यक्ष बुद्धनारायण अग्रवाल, संस्कार शिक्षा समिति के सचिव विजय कुमार चित्तावत, संभाग संस्कार प्रभारी श्रीमती संगीता अग्रवाल, शिवसागर अंचल महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन शर्मा, सचिव अनु शर्मा, केयर टेकर मदर कविता अग्रवाल, पिंकी फोगला एवं रेखा बुखरेडिया उपस्थित थी। साथ ही प्रभाग व्यास कथाकार बासोपी रोंगपी, संभाग शिक्षा प्रशिक्षक सुरुजमोनी भूमिज, संभाग महिला प्रमुख रूबिता कुंवर, भाग अभियान प्रमुख पुरंदर पेगु, भाग प्रशिक्षण प्रमुख ऋतुपर्णा हजारिका, अंचल अभियान प्रमुख जूनमोनी कुर्मी, प्रशिक्षण प्रमुख दीपान्ती बाउरी सह संच प्रशिक्षक क्रमशः ज्योतिर्मय गोगोई, वर्षा बरुवा, दिगंत दास, जुगानंद तांती, सुरभी गोगोई, बिंदावती गोवाला, जूरी मुंडा, तुलूमोनी कोटोकी बरर्गोहाई उपस्थित थे। केंद्रीय महिला प्रमुख श्रीमती चंद्रकांता शर्मा ने अपने संबोधन में एकल अभियान के लक्ष्य, उद्देश्य और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए महिला वर्ग प्रशिक्षण की आवश्यकता, केयर टेकर मदर की भूमिका, कार्ययोजना, स्वावलंबन आदि विभिन्न विषयों का उल्लेख किया। वहीं शिवसागर अंचल समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता विष्णु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एकल अभियान देश के सीमांत, जनजाति बहुल और अति पिछड़े ग्रामीण अंचलों में पंचमुखी शिक्षा योजना के जरिए संस्कार शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा और स्वाभिमान जागरण शिक्षा प्रदान कर ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास में एक महती भूमिका निभा रहा है। वर्तमान समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, स्वाभिमान और संस्कार शिक्षा के जरिए देश की भावी पीढ़ी के माध्यम से समाज के उत्थान और राष्ट्र के निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है एकल अभियान। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में देशभर में एक लाख से भी अधिक और पूर्वोत्तर राज्यों के दुर्गम अंचलों और चाय बागान बहुल इलाकों में लगभग सात हजार से अधिक तथा शिवसागर जिले में तीन सौ एकल विद्यालय संचालित हैं। इस कार्यक्रम में शिवसागर अंचल के अंतर्गत सात संच समितियों से आए कुल 93 एस एस पी अर्थात स्नेह सम्पर्क परिवार के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें