गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी सिरोज शाखा द्वारा स्कूटी प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जिसमे अनुभवी महिला स्कूटी प्रशिक्षक संतोष काबरा ओर वंदना महनोत द्वारा युवतियो को स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ तीन युवतियों को स्कूटी प्रशिक्षण की शुरुआत करके किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष उर्मिला पारीक ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस 8-दिवसीय कार्यशाला के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम माह तीन युवतियां के प्रशिक्षण से कार्यक्रम का शुरूआत किया गया है, जो आगे भी चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्कूटी प्रशिक्षण तो प्राप्त होगा ही उसके साथ शुल्क में भी कटौती प्राप्त होगी। कामकाजी महिला और युवतियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपने कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।
यह कार्यक्रम संस्थापक अध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजिका ज्योति डागा एवं सह संयोजिका पायल जैन के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें