बंगाईगांव: श्रीश्याम जन्मोत्सव समारोह समिति के आयोजक्तव में बंगाईगाँव में खाटू नरेश बाबा श्रीश्याम का दो दिवसीय द्वितीय वार्षिक जन्मोत्सव 1 नवंबर शनिवार को बड़े श्रद्धा भाव से पालन किया गया। इस अवसर पर सुबह श्याम भक्त अपने अपने घरों से निशान उठाते हुए पगला स्थान स्थित शिव मंदिर होते हुए बाबा की जयकार लगाते हुए सभी भक्त नॉर्थ बंगाईगांव के श्री हनुमान मंदिर में प्रतिष्ठित श्री श्यामदरबार में पहुंचे जहां निशान उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा की ज्योत ली गई उसके बाद भजन गाते हुए बाबा की आरती उतारी गई। इसी दिन संध्या समय तेरापंथ भवन में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया था जहां बाबा का वास्तविक फूलों से भव्य दरबार सजाया गया। इस भजन संध्या में स्थानीय गायक आनंद शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद कलकत्ता से आए भजन गायक अभिषेक शर्मा,आलोक शर्मा तथा यश शर्मा ने तीन वाण धारी श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञात हो कि अभिषेक शर्मा ने श्याम बाबा के बहुत भजन लिखे हैं जिन्हें अन्य गायक कलाकारों ने अपनी सुर दी है। भजन संध्या में गायकों द्वारा प्रस्तुत धमाल के दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालु नाचते हुए बाबा की भक्ति में डुबकी लगाई। भजन संध्या में गायकों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा एवं इत्र छिड़काव किया गया तथा छप्पन भोग बाबा को अर्पित किया गया। सभी गायकों का समिति द्वारा चूनड़ी एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन दोपहर को सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद के रूप में श्रीश्याम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अनेक भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में उपस्थित सभी भक्तों ने व्यवस्थित एवं भक्तिपूर्ण मनमोहक भजन संध्या की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। श्रीश्याम जन्मोत्सव समारोह समिति की तरफ से गोविंद अग्रवाला (अध्यक्ष) तथा अनिल सुरेका (सचिव) ने सभी श्याम प्रेमियों को दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
!->
Home
Unlabelled
बंगाईगांव में दो दिवसीय श्रीश्याम जन्मोत्सव के दौरान उमड़ी भक्तों की भीड़
बंगाईगांव में दो दिवसीय श्रीश्याम जन्मोत्सव के दौरान उमड़ी भक्तों की भीड़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

















कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें