दिल्ली. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा केवल भारत ही नही बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिनांक:01नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक सदस्यता विस्तार एवम संगठन विस्तार अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान को गति प्रदान करने मे निस्वार्थ भाव से सहयोग करने की अपील भी की गई है एवम भारत वर्ष के जिन क्षेत्रो में अर्थात जिन राज्यों में युवा मंच की शाखा नही है विशेष कर उन क्षेत्रों में मंच की शाखा गठन हेतु प्रयास करने का अनुरोध भी किया जा रहा है। जिस प्रान्त में प्रयास करने से और भी शाखाएं खुल सकती है वहाँ भी प्रयास किया जाना चाहिए..नए सदस्यों को मंच के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से एक छोटा सा प्रयास किया गया है।मंच इतिहास एवम मंच की अन्य जानकारी देने के उद्देश्य से वीडियो बनाकर प्रचार किया जा रहा है।यह जानकरी आनन्द जैन चिंटू राष्ट्रीय संयोजक जनसंपर्क एवम प्रचार प्रसार द्वारा दी गई है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें