अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड द्वारा आयोजित — स्टील वॉटर फ़िल्टर वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड द्वारा आयोजित — स्टील वॉटर फ़िल्टर वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

 


अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड द्वारा दिनांक 19 नवम्बर 2025, बुधवार को श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में समाजहित एवं स्वास्थ्य जागरूकता को केंद्र में रखते हुए स्टील वॉटर फ़िल्टर वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की अध्यक्ष नंदिता सराफ के हार्दिक स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने इस सेवा परियोजना के उद्देश्य— “शुद्ध जल, स्वस्थ जीवन” — का महत्व विस्तार से बताया।


कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 45 स्टील वॉटर फ़िल्टर ज़रूरतमंद एवं वंचित परिवारों के बीच वितरित किए गए, ताकि उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके। फ़िल्टर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके दैनिक जीवन में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।


कार्यक्रम में परिषद के सम्मानित सलाहकारगण — सुरेश चौधरी, मंगतूराम गौरीसरिया, गिरधारीलाल चौधरी, पुरुषोत्तम लाल कनोई, कांता देवी खेतावत सीतादेवी हरलालका एवं उर्मिला कनोई — की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।


साथ ही परिषद के सक्रिय सदस्यगण — दिव्या अग्रवाल, सुहानी कनोई, दीपक सिमलिया, राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंजनी कुमार जाजोदिया, रिंकू खेमका एवं विकास चौधरी — ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


कार्यक्रम के समापन पर परिषद की सचिव स्नेहा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, सलाहकारों, सदस्यों एवं उपस्थित जनों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल युवा परिषद आगे भी समाजसेवा और जनकल्याण के ऐसे कार्य निरंतर जारी रखेगी।


इस प्रकार अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड का यह सेवा कार्यक्रम मानवता, सहयोग और सामाजिक उत्थान की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित करते हुए अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें