मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित; सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ‘कामरूप दर्पण’ का विमोचन और लकी ड्रॉ ने बढ़ाई उत्सव की रौनक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित; सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ‘कामरूप दर्पण’ का विमोचन और लकी ड्रॉ ने बढ़ाई उत्सव की रौनक

 



गुवाहाटी. मारवाड़ी सम्मेलन कामरुप शाखा का दिवाली मिलन समारोह छत्रीबाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री रमेश चांडक, उपाध्यक्ष मुख्यालय विनोद लोहिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, प्रांतीय सहायक मंत्री निरंजन सिकरिया, कार्यक्रम के प्रायोजक गोकुल सोनी और सीमा सोनी ने दीप प्रज्वलित करके किया। अवसर पर उनके साथ शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा, सचिव अनुज चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय गिरिया, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, मारवाड़ी सम्मेलन मेट्रो शाखा के अध्यक्ष अमित कंसल उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालक सुजीत बुखरेडिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन करवाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसंत सुराणा, प्रांतीय रक्तदान समिति संयोजक बजरंग सुराणा, सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सचिव सूरज सिंघानिया, महिला शाखा की अध्यक्ष संतोष शर्मा, अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष कुणाल जाजोदिया का दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया। शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए अपने उदगार प्रकट किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष ने भी अपने संबोधन में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। शाखा का मुखपत्र कामरूप दर्पण की सह संपादिका कंचन शर्मा ने कामरूप दर्पण के दिवाली विशेषांक का विमोचन मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के कर कमलो से करवाया। कार्यक्रम के अगले चरण में शाखा सदस्यों के बच्चों द्वारा संस्कृतिक गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिन्हे शाखा की तरफ से उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। रुद्र गौड, माधुरी सरावगी,जरनैल सिंह , विनोद शर्मा आदि ने गीत गाकर सभी अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में लकी ड्रॉ संयोजक दिनेश गुप्ता ओर संजय अग्रवाल के संयोजन मे दिवाली लकी कूपन ड्रॉ का आयोजन कर हाऊजी खिलाई गई। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल और रेनू अग्रवाल को सर्वाधिक लकी कूपन बेचने पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सुरजीत बखरेडिया,विनोद शर्मा के अलावा संजय खेतान उमाशंकर गट्टानी, संजय निमोदिया, बाबूलाल नवलखा, भरत जैन, नारायण गट्टानी, प्रभात शर्मा, रोहित खंडेलवाल, सरिता लोहिया, सुनीता गुप्ता, पिंकी गिरिया, कंचन शर्मा के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें