गुवाहाटी. जेसीआई गुवाहाटी हुनर के 10वें स्थापना समारोह “दस्तक” एवं पुरस्कार समारोह के दौरान मनीष जैन ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ष 2025 की अध्यक्ष नेहा गुप्ता ने की, जिन्होंने अपने स्वागत संबोधन में वर्ष की थीम “मैं से हम तक” पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर अध्यक्ष सुमित पोद्दार, सम्मानित अतिथि आईपीजेडपी गुंजन हरलालका एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर उपाध्यक्ष मानवी अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नेहा गुप्ता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सभी पूर्व अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
समारोह के दौरान वर्ष 2026 के लिए अंशुमान जैन को सचिव एवं रवि कुंडलिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉक्टर प्रतिभा पसारी, प्रकाश जैन, विकाश झाबक , मेघा झाबक , साक्षी जैन, अनुराग पोद्दार ने उपाध्यक्ष पद एवं अन्य एलजीबी सदस्यों ने शपथ ली।इस अवसर पर दस नये सदस्य जेसीआई गुवाहाटी हुनर से जुड़े और दो सदस्य ने सदस्यता की शपथ ली। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मेघा झाबक द्वारा किया गया।साथ ही जे.जे. विंग की नई चेयरपर्सन जे.जे. मानवी जैन ने शपथ ली ।कार्यक्रम का समापन आईपीपी पारस सराफ के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें