विप्र युवा असम के टी10 क्रिकेट लीग का समापन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

विप्र युवा असम के टी10 क्रिकेट लीग का समापन



गुवाहाटी. विप्र युवा असम के तत्वावधान में आयोजित टी10 क्रिकेट लीग का सफलतापूर्वक समापन हुआ। अंतिम व फाइनल मुकाबले में सालासर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काके दे शेर को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सालासर किंग ने अंतिम ओवर में 8 रन से जीत दर्ज की।इस सफल आयोजन में विप्र युवा असम के अध्यक्ष अंकित पारीक, सचिव विकास पारीक एवं कोषाध्यक्ष गौरव मिश्रा के साथ पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से खेल कुद सचिव अजय शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अनिमेष दाधीच, ललित शर्मा तथा को सह संयोजक प्रतीक सोती, समीर शर्मा, आयुष एवं नितेश शर्मा के अलावा विप्र युवा असम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक मेफेयर थे । इसके अलावा होटल नंदन, इंडिया वुड कलेक्टिव लेमिनेट, हेरिटेज क्लासेज, बालाजी फार्मा एवं बी डी इंटरप्राइजेज ने सहयोग प्रदान किया। हॉस्पिटैलिटी पार्टनर के रूप में होटल नंदन एवं काके डी हटी का योगदान रहा।

मीडिया पार्टनर के रूप में प्रात खबर, दैनिक पूर्वोदय, डीवाई 365, राइज प्लस एवं सच द रियलिटी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण शर्मा नंदन, हर्ष शर्मा, बिस्वंभर शर्मा, रामलाल शर्मा, लक्ष्मीकांत जोशी, दिनेश पारीक, राजकुमार शर्मा, बद्री व्यास, मंजू लता शर्मा, दयाराम शर्मा, अनिल शर्मा, सुशील व्यास, संतोष शर्मा, राजकुमार सोती एवं देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

यह टी10 लीग 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 8 टीमों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न टीमों के प्रमोटरों में पाराशर वॉरियर्स से दिनेश एवं परमेश्वर पारीक, विप्र लायंस XI से रोहित एवं प्रतीक शर्मा, परशुराम XI से गौरव मिश्रा, दाधीच डेयरडेविल्स से विवेक दाधीच, राजेश एवं अशोक शर्मा, नागौरी बुल्स से अमित एवं प्रतीक शर्मा,प्रसार जाइंट्स से अभिषेक पारीक, काके दे शेर से अनूप शर्मा एवं शुभम अग्रवाल तथा सालासर किंग्स से राहुल, संदीप जोशी एवं रोहित शर्मा शामिल रहे।

टूर्नामेंट में मेन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हृदय अग्रवाल (सालासर किंग्स) को दिया गया।

अंत में विप्र युवा असम की पूरी टीम की तरफ से दीपक शर्मा ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रायोजकों, मीडिया एवं दर्शकों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह जानकारी विप्र युवा असम की ओर से मुकेश पारीक द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें