पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने लोटस बस के जरिए 132 गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने लोटस बस के जरिए 132 गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया


गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित प्रांतीय स्वास्थ्य कार्यक्रम “मेगा हेल्थ चेकअप कैंप” का 132 शिविरों में अद्भुत सफलता के साथ आयोजन किया गया, जिसमें 30,000 से भी अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया।


प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी ने प्रांत की सभी शाखाओं का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। उनके सहयोग से यह सेवा जरूरतमंद लोगों तक प्रभावी रूप से पहुँच सकी।उन्होंने बी.डी.जी. रमेश गोयल संस्थान और उनकी पूरी टीम के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया।साथ ही नारी चेतना संयोजिका एवं कार्यक्रम संयोजिका अंजली जैन द्वारा कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन की सराहना की गई।


कार्यक्रम में लोटस बस टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रांत की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि बीजीडी रमेश गोयल संस्थान द्वारा लोटस बस में स्वास्थ्य जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जिनमें दंत चिकित्सा,एक्स रे एवं साधारण रोग की जांच प्रमुख है। इस बस में संस्थान द्वारा अनुभवी चिकित्सको की उपस्थिति हर समय रहती है। यह बस पूरे भारत वर्ष में जरूर के अनुसार घूमती रहती है एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगती है। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने इस लोटस बस को पूरे पूर्वोत्तर के भीतरी गांवों तक पहुंचा कर स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया। युवा मंच की विभिन्न शाखों के तत्वावधान में इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। इसके लिए प्रांतीय संयोजिका के रूप में अंजलि जैन को दायित्व दिया गया है। पूर्वोत्तर के 132 जगह में युवा मंच की विभिन्न शाखोंओ के सौजन्य से तीस हजार से अधिक रोगियों को इसका लाभ पहुंचा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें