हरिओम स्माइल संस्था ने जीएलपी सोशल सर्कल को कोल्ड कॉफिन और गौकाष्ठ प्रदान किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

हरिओम स्माइल संस्था ने जीएलपी सोशल सर्कल को कोल्ड कॉफिन और गौकाष्ठ प्रदान किया

 


गुवाहाटी। हरिओम स्माइल संस्था की ओर से रविवार को जीएलपी सोशल सर्किल को कोल्ड कॉफिन और गौकाष्ठ औपचारिक रूप से उपलब्ध कराएं गए। हरिओम स्माइल संस्था की ओर से कार्यक्रम का संचालन स्नेहा बिदासरिया ने किया। इसी क्रम में जयप्रकाश गोयनका, रमेश गोयनका, आर.एस. जोशी और जीएलपी सर्किल के मंत्री अशोक अग्रवाला (भूत) को गामोछा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। दूसरी ओर हरिओम स्माइल संस्था की प्रतिनिधि शिल्पा जिंदल ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था सर्वे भवंतु सुखिनः के सिद्धांत पर कार्य करती है। भारत के 80 शहरों में सेवाएं दे रही संस्था ने 'प्रोजेक्ट अनादि' के तहत जीएलपी सोशल सर्किल को कोल्ड कॉफिन प्रदान किया। जिससे अंतिम संस्कार से जुड़ी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश गोयनका ने कहा कि संस्था मानव सेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है और समाज को इससे काफी लाभ मिल रहा है। रमेश गोयनका ने आश्वासन दिया कि भविष्य में संस्था को किसी भी प्रकार की सेवा या सहयोग की आवश्यकता होने पर वे हरसंभव मदद को तैयार हैं। इस अवसर पर सर्किल के मंत्री अशोक अग्रवाला भूत ने समाज के लब्ध प्रतिष्ठावान व्यक्तियों को फुलाम गामोछा ओढ़ाकर स्वागत किया। श्री भूत ने इस मौके पर सर्किल की ओर से संचालित विभिन्न मुफ्त सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्किल की ओर से 10 स्वर्ग रथ सेवा, निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा,लकडी सेवा एवं अन्य आवश्यक सेवाएं चौबीसों घंटे जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कोल्ड कॉफिन सेवा को प्रारंभ करने में कमल सिकरिया की महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया। पूजनोपरांत पंडित रामचंद्र शर्मा की ओर से विधिवत अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इसके बाद रमेश गोयनका के साथ जय प्रकाश गोयनका, आर.एस. जोशी और अशोक अग्रवाला भूत ने फीता काटकर कोल्ड कॉफिन को समाज सेवा के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में हरिओम स्माइल संस्था की निशा गुप्ता ने सभी उपस्थित अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था एवं सर्किल के अनेक सदस्य उपस्थित थे, जिनमें विनीता जैन, सविता गाड़ोदिया, शुभा सराफ, विशाल जैन, शिरीष गाड़ोदिया, अरुण गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, रूपा गोलछा, सीता गोयनका और विकास गुप्ता के साथ सर्किल के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें