गुवाहाटी. लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की बैठक संस्थापक अध्यक्ष अनूप कुमार जाजोदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नववर्ष 2026 को समाज सेवा को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से 3 जनवरी से 14 जनवरी तक मेगा सेवा सप्ताह आयोजित करने का फैसला लिया गया। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष अनूप कुमार जाजोदिया के द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामना के साथ हुई।
बैठक में बताया गया कि इस सेवा सप्ताह के तहत अन्न दान, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस पहल में परवरिश, स्मार्ट सिटी, उमानंद, रिवर व्यू, आइकॉन, इलाइट और ग्लोबल लॉयन्स क्लब सहयोग करेंगे।
मेगा सेवा सप्ताह की शुरुआत 3 जनवरी को विशेष कार्यशाला “सोच से सफलता की ओर” से होगी। यह कार्यशाला लेखिका ऋचा मिश्र द्वारा संचालित की जाएगी, जो अपनी पुस्तक रि-इंजीनियर योर लाइफ के आधार पर सकारात्मक सोच, आत्म-विकास और जीवन में सार्थक बदलाव पर चर्चा करेंगी।
बैठक में इस पहल को सामूहिक प्रयास और आपसी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। संस्थापक अध्यक्ष अनूप कुमार जाजोदिया ने अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक सोच और व्यवहारिक बदलाव को बढ़ावा देती है। उन्होंने सभी सदस्यों और सहयोगी क्लबों से इस सेवा अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें