अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 91वे स्थापना दिवस के अवसर पर नगांव शाखा द्वारा प्याऊ की स्थापना एवं झंडात्तोलन, दिप प्रज्जवलित का कार्यक्रम सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 91वे स्थापना दिवस के अवसर पर नगांव शाखा द्वारा प्याऊ की स्थापना एवं झंडात्तोलन, दिप प्रज्जवलित का कार्यक्रम सम्पन्न

 

पूजा माहेश्वरी 

नगांव। मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव शाखा ने वृहस्पतिवार को स्थापना दिवस का पालन सम्मेलन का ध्वजा फहरा कर तथा 91 दीप प्रज्वलित कर किया। स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम हैबरगांव शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में आयोजित हुआ। अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने सभी को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी स्वागत किया और सम्मेलन के गठन के विषय में संक्षिप्त में जानकारी देते हुए, उद्देश्यों के साथ समाज को एकजुटता में रहने का आहृवान किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एंव सम्मेलन के पूर्व शाखा अध्यक्ष बंजरगलाल अग्रवाल का फुलाम गमछा से प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल "घ" के संजय गाडोदिया ने सम्मान किया वही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती द्रोपदी देवी अग्रवाल का स्वागत फुलाम गमोछा से सम्मेलन के मुख्य सलाहकार सावंरमल खेतावत ने किया। सभा को संबोधित करते हुए बजरंगलाल अग्रवाल ने सम्मेलन से जुडी बाते और सम्मेलन द्वारा समाज हित के कार्यों का उल्लेख करते हुई 91वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं सभी को दी एवं झंडात्तोलन और दिप प्रज्वलित किया। इस कार्य में उपस्थित सभी समाज बंधु एवं सदस्यों के साथ पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी, सलाहकार राकेश मालू ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलूनीया ने भी सभा को संबोधित किया।


इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रमोद कोठरी, सचिव विजयराज किल्ला, मुख्य सलाहकार सांवरमल खेतावत, उपाध्यक्ष गोपाल पौद्दार, जगदीश धुत, हुलास मल बोथरा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय मंगलुनिया, मंडल (घ) के उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया, सह-सचिव अजय मित्तल, संगठन मंत्री दिलीप शोभासरिया, पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर जाजोदिया, अनिल शर्मा, श्री ललित कोठारी, सहसचिव अरुण नागरका, सम्मेलन सदस्य ओमप्रकाश जाजोदिया, विनय अग्रवाल, विनोद बोथरा, सत्यनारायण रुठीया, रघुवीर प्रसाद आलमपुरीया, प्रदीप केजरीवाल, महेश भजनका, विवेक बोरड, मुकेश पौद्दार, रंजीत कुमार दुग्गड़, धनेश शर्मा, महेश पौद्दार, पवन सेठीया, दुर्गा प्रसाद वर्मा, राजीव अग्रवाल, तोलाराम गुलगुलिया, अनूप पोद्दार के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने अंश ग्रहण कर स्थापना दिवस का पालन किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव विजयराज किल्ला ने दिया। अल्पाहार के साथ सभा का समापन हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था संयोजक अरुण नागरका और विनय अग्रवाल ने की।

इसके पूर्व दिन दिन में 11 बजे शीतल पेयजल मशीन की स्थापना स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद पौद्दार की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती देवी पौदार एवं पौद्दार परिवार द्वारा प्रदत शीतल पेय जल मशीन को

नगांव बंगाली उच्चतर माध्यमिक विधालय के प्रांगण में मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा ने स्थापना करवाई। इस कार्यक्रम में शाखा के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी के साथ विधालय के प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं एंव बच्चों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सपंन्न हुआ । सभा का प्रारंभ सचिव ने उपस्थित लोगों के अभिनंदन से किया। शाखा अध्यक्ष ने स्वागत भाषण के माध्यम से सम्मेलन के 91 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुयें इस शीतलपेय जल मशीन प्रदत करने के लिए पौद्दार परिवार को धन्यवाद दिया। सम्मेलन द्वारा विधालय के प्रधानाचार्य, सह-प्रधानाचार्य के साथ विधालय के अजय कुमार, सुब्रतो सरकार, स्वप्न पाल, काजल नंदी, असिम भोवेल, विपुल पाल, विपुल राय आदि का फुलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजयजी मंगलुनिया ने श्रीमती देवी पौद्दार का सम्मेलन की तरफ से अभिनंदन फुलाम गोमछा पहनाकर किया। नगांव बंगाली उच्चतर माध्यमिक विधालय ने सम्मेलन के अध्यक्ष-सचिव को दुपट्टा पहनाकर एवं श्रीमती पौद्दार और सम्मेलन की नगांव शाखा को प्रस्तिति पत्र प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन एंव अल्पाहार के साथ सभा का समापन हुआ।


 सभी कार्यक्रमों की सफलता हेतु अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने सभी सदस्यों समाज बंधुओ एवं संयोजकों को धन्यवाद दिया है यह जानकारी शाखा के सचिव विजय राज किल्ला द्वारा प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें