गुवाहाटी. मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा के सौजन्य से छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में महक माटी री नामक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने राजस्थानी भाषा में कविताओं की प्रस्तुति दी। इसके अलावा पुणे से पधारी रिचा मिश्र ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर प्रेरक वक्तव्य देकर महिलाओं को प्रेरित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप मे मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय विनोद लोहिया, विशिष्ट अतिथि प्रेरक वक्ता रिचा मिश्र, मारवाड़ी सम्मेलन के मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा, शाखा सलाहकार सरला काबरा, मंजू पाटनी, शारदा केड़िया, इंदिरा जिंदल, सरोज मित्तल ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम करने का मतलब अपनी माटी व संस्कृति से जुड़ना। भाषा अपनी पहचान है मगर यह भाषा भीड़ में कहीं खो रही है। कविता ज्ञान सम्मान व जन जागरण का काम करती है। आज समाज में कवि और कवियत्रीयो की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें उचित मंच प्रदान कर आगे लाने की, जो हमारी जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर प्रेरक वक्ता रिचा मिश्र ने कहा कि असम के मारवाडीयों ने अपनी भाषा को बचाने के लिए अन्य किसी राज्यों के मरवाडीयों से बहुत अधिक और बेहतरीन प्रयास किया है। उन्होंने यूनेस्को द्वारा जारी किए आंकड़े के बारे में बताया जहां पर विश्व की 7000 भाषाओं में से हर दो हफ्ते में एक भाषा लुप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम अपनी भाषा को बचाने के लिए अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि विनोद लोहिया ने राजस्थानी भाषा में अपना संबोधन देते हुए हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी भाषा संस्कृति से लगाव रखने के प्रयासों पर जोर दिया। इस अवसर पर कवियत्री पुष्पा सोनी, प्रज्ञा माया शर्मा, प्रतिभा शर्मा, कुमुद शर्मा, कवि मनोज नायाब और किशोर अग्रवाल ने मारवाड़ी भाषा में काव्य पाठ कर के तालिया से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में सोनारी से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह राजपुरोहित, राजस्थानी लोक गायक बद्री व्यास, राजस्थानी कलाकार महेंद्र गौड, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय मंडलीय सहायक मंत्री निरंजन सिकरीया, सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष अजीत शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिरला, गुवाहाटी शाखा के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, विवेक सांगानेरिया, मक्खन अग्रवाल के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा माया शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम संयोजिका रश्मि जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
Home
Unlabelled
“महक माटी री” में गूंजी मारवाड़ी कविता | मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा का अनूठा प्रयास
“महक माटी री” में गूंजी मारवाड़ी कविता | मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा का अनूठा प्रयास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें