गुवाहाटी. फाटासिल स्थित जलाराम मंदिर प्रांगण में मंदिर की व्यवस्थापिका एवं वरिष्ठ समाज सेविका रंजन बेन व्यास को याद करते हुए नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अलावा नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। रंजन बेन व्यास के पुत्र शोभन व्यास ने अपने माता श्री का परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने जलाराम मंदिर प्रांगण में अपने जीवन का अधिकांश समय बच्चों को शिक्षा दान, महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के द्वारा रोजगार एवं अन्य समाज सेवा कार्यों में ही व्यतीत किया। गत 12 दिसंबर को 90 वर्ष की आयु में उम्र जनित समस्याओं के चलते उनका निधन हो गया। आज उनको हम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसी कड़ी में ओम प्रकाश खंडेलवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गुप्ता, पार्षद प्रमोद स्वामी ने भी अपने वक्तव्य के द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुजराती समाज धनबाद, गुजराती वेलफेयर सोसाइटी गुवाहाटी, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, एकता लेडीज क्लब, भारत भारती, जलाराम भक्त मंडल, पार्श्वनाथ महिला मंडल, राउंड टेबल ऑफ इंडिया, महेश योग सत्संग समिति ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। महेश योग सत्संग समिति के सदस्यों ने गीता पाठ किया तथा काली मंदिर महिला समिति फाटासील की महिलाओं ने नाम कीर्तन किया।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
Home
Unlabelled
समाज सेवा को जीवन मानने वाली रंजन बेन व्यास को नम आँखों से श्रद्धांजलि
समाज सेवा को जीवन मानने वाली रंजन बेन व्यास को नम आँखों से श्रद्धांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें