सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर। "आज की यह सभा अत्यंत महत्वपूर्ण है। किस विभाग में क्या काम चल रहा है, उस बारे में आप जितना जानेंगे, सरकार की विभिन्न योजनाओं में जन भागीदारी उतनी ही बढ़ेगी और आप लोग जनता को काम कर के दिखा पाएंगे।" ― सुशासन सप्ताह के अवसर पर आज तामुलपुर के श्रीमंत शंकरदेव सार्वजनिक प्रेक्षागृह में आयोजित एक सभा में, जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने वीसीडीसी और टीएलसीसी के चेयरमैन को इस तरह संबोधित किया। उन्होंने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर जोर देने के लिए सभी को आह्वान किया। सरकार ने कई सुविधाएं प्रदान की हैं, लेकिन बहुत से लोग को उनकी जानकारी न होने के कारण सरकार की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, यह भी उन्होंने बताया। सभा में पंचायत और ग्राम विकास, स्वास्थ्य, असम ग्रामीण जीवीका अभियान आदि के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा की गई। शुक्लाई शेरफांग परिषदीय क्षेत्र से बीटीसी के कार्यकारी सदस्य गणेश कछारी ने भी इस सभा में महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया। आभा कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड आदि के बारे में हमारी सर्वसामान्य जनता अभी भी काफी अज्ञात हैं। जल्दी ही उनके बीच जागरूकता पैदा करने के लिए भी आज की सभा में चर्चा की गई। आज की सभा में जिला प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। ये जानकारी महकमा सूचना व जनसंपर्क अधिकारी विजय बेजबरुआ प्रदान की।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें