गुवाहाटी। सकल जैन समाज, गुवाहाटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने असम राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय चेयरमैन तबिबूर रहमान से आयोग के भाँगाघर स्थित कार्यालय में शिष्टाचारमूलक भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जैन अल्पसंख्यक समाज से संबंधित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रतिनिधियों द्वारा महावीर जयंती को सामूहिक अवकाश एवं “अहिंसा दिवस” घोषित किए जाने, जैन समाज के लिए जैन म्यूजियम, कम्युनिटी हॉल एवं जैन को-ऑपरेटिव सोसायटी हेतु भूमि आवंटन, एम.जी. रोड स्थित महावीर उद्यान के नवीनीकरण एवं संचालन, तथा फैंसी बाजार क्षेत्र में नवीन सर्किल का नामकरण “महावीर सर्किल या अहिंसा सर्किल" किए जाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित ज्ञापन दिया गया।
माननीय चेयरपर्सन तबिबूर रहमान ने जैन समाज की भावनाओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा जैन समुदाय द्वारा समाज एवं राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रस्तुत विषयों पर नियमसंगत एवं सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में सकल जैन समाज के संयोजक अशोक छाबड़ा, बसंत सुराना, मनोज काला, गजराज लुंकड़, मुकेश बेताला, अशोक सेठिया, सुभाष बरजात्या उपस्थित थे।
सकल जैन समाज ने इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात हेतु अल्पसंख्यक आयोग एवं माननीय चेयरमैन के प्रति आभार व्यक्त किया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें