मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा की कार्यकारिणी सभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा की कार्यकारिणी सभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा की कार्यकारिणी सभा कुमारपाडा स्थित 11 जुलाई रेस्टोरेंट में शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा प्रारंभ से पहले दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण रखा गया। इसके पश्चात सचिव अनुज चौधरी ने गत सभा के सचिव प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष संजय घिरीया ने आय व्यय का प्रारूप सभासदों के सामने रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सभा में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्वाव ग्रहित करते हुए आगामी 25 दिसंबर को अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के स्थापना दिवस पर कामरूप शाखा का स्थायी प्रकल्प संस्कार शाला का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें नई पीढ़ी के बच्चो को भारतीय संस्कृति व संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में विनीता चौधरी, कंचन शर्मा और कुसुम जालान को नियुक्त किया गया। दूसरे कार्यक्रम में 13 जनवरी को माघ बिहू के उपलक्ष्य में हाजो स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला में शाखा की ओर से गौ सेवा करने के पश्चात माघ बिहू का पारंपरिक रूप से पालन किया जाएगा। इसके संयोजक सुरेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को बनाया गया। तीसरे प्रस्ताव में आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शाखा द्वारा गोद ली गई आठगांव चाबीपुल निम्न बुनियादी विद्यालय में सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा, महिला शाखा और मारवाड़ी महिला एकता मंच के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके संयोजक विनोद शर्मा और प्रभात शर्मा को बनाया गया। इसके अलावा आठ गांव चाबीपुल निम्न बुनियादी विद्यालय के सौंदर्य करण और पानी की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कार्यकारीणी सभा के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसंत सुराणा व नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विनोद लोहिया का दुपट्टा उढाकर सम्मान किया गया। इसके अलावा शाखा के संस्थापक सचिव मनोज काला को श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के उपाध्यक्ष चुने जाने पर उनकी अनुपस्थिति में शुभकामना प्रेषित की गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन की कड़ी में शाखा सचिव अनुज चौधरी ने कामरूप शाखा को सबसे अनुशासित शाखा की संज्ञा देते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें