तेजपुर। मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा और खुशबू फाउंडेशन केयर विद जाॅय के संयुक्त तत्वावधान में आज नेताजी माध्यमिक अंग्रेजी विद्यालय, रबरबागान में “आनंद सबके लिए” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाखा की सदस्या खुशबू जैन अग्रवाल की पुण्य स्मृति तथा उनके जन्मदिन पर बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने के उद्देश्य से समर्पित था।
कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा। खुशबू के परिवार से कविता जैन, कविंद्र जैन, कुणाल जैन और पूजा, शारदा जैन की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक अर्थपूर्ण बना दिया। सभी ने बच्चों के साथ समय बिताते हुए कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू चक्रवर्ती ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग प्रदान किया। बच्चों द्वारा केक काटा गया तथा उन्हें बिस्कुट, चॉकलेट और उपहार वितरित किए गए, जिससे विद्यालय परिसर उत्साह और उल्लास से भर उठा।
शाखा की ओर से शाखा सलाहकार राजीव जैन, सलाहकार पूनम शर्मा पांडिया, निवर्तमान अध्यक्षा निशा जोशी, वर्तमान अध्यक्षा मधु जैन, शाखा मंत्री सरिता तायल, तथा कार्यक्रम संयोजिका शर्मिला लोहिया की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका शर्मिला लोहिया ने कहा कि खुशबू का जीवन सदैव मुस्कान और प्रेम बाँटने में व्यतीत हुआ, और आज का कार्यक्रम उनकी उसी प्रेरणा को आगे बढ़ाने का प्रयास है।
वहीं शाखा अध्यक्षा मधु जैन ने खुशबू फाउंडेशन, उपस्थित सदस्याओं, दाताओं, विद्यालय प्रशासन और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की मुस्कुराहट ही इस कार्यक्रम की वास्तविक सफलता है।
मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा और खुशबू फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह सेवा-प्रयास प्रेम और, करुणा की सच्ची मिसाल बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें