रंगिया में श्रीराम कथा वाचक स्वामी नवराज प्रपन्न जी महाराज का आगमन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

रंगिया में श्रीराम कथा वाचक स्वामी नवराज प्रपन्न जी महाराज का आगमन

 


कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ बुधवार को 


रंगिया: अरुणा अग्रवाल की रिपोर्ट


पावन नगरी रंगिया एक और भव्य, आध्यात्मिक और शानदार उत्सव का गवाह बनने जा रहा है। महिला मंडल के तत्वावधान में बुधवार को रंगिया के स्थानीय श्री पंचायती धर्मशाला प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीराम कथा शुरू हो रही है। कार्यक्रम आज, बुधवार को एक भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। हरिद्वार के प्रसिद्ध कथावाचक एवं राष्ट्रीय संत स्वामी नवराज प्रपन्न जी महाराज का दिव्य प्रवचन श्रीराम कथा के पाठ के माध्यम से रंगिया में गूंजेगा। स्वामी नवराज प्रपन्न जी महाराज मंगलवार शाम 7 बजे रंगिया पहुंचे। इस अवसर पर महिला मंडल के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय भक्त समाजबंधुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कथा बुधवार, 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी। कार्यक्रम के तहत, श्रीराम कथा का पाठ प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। जिसके लिए कार्यक्रम स्थल, स्थानीय श्री पंचायती धर्मशाला पूरी तरह से सज धजकर तैयार हो गई है। भव्य कलश पोथी यात्रा सुबह 9 बजे स्थानीय श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर से शुरू होगी। यह पवित्र बरोलिया नदी से जल लेने के लिए रंगिया शिव मंदिर घाट तक जाएगी, और फिर शहर की मुख्य सड़कों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। इसके बाद, दोपहर 3 बजे शुभ मंगलाचरण एवं मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम कथा शुरू होगी। आयोजकों ने कहा है कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक है, बल्कि सभी के बीच एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। इस कार्यक्रम में सभी स्थानीय भक्तों और समाजबंधुओं को आमंत्रित किया गया है। महिला मंडल ने इस कार्यक्रम में सभी भक्तों की उपस्थिति और सहयोग की उम्मीद जताई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें