लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर अपने स्थाई सेवा प्रकल्प के तहत समय-समय पर कैंसर पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ अमूल दूध एवं फल आदि का वितरण करती रहती है।
आज स्थानीय आर्य नगर स्थित बी बरूआ कैंसर इंस्टीट्यूट के प्रांगण में स्थित *सेंट ज्युड़ चाइल्ड केयर सेंटर* के कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 84 लीटर अमूल दूध, सुखे मेवे, फल इत्यादि और गरम मौजे प्रदान किये गये।
लायन अर्पणा सरावगी और लायन रोमिल गग्गड के संयोजन में आयोजित इस सेवा कार्य में क्लब के सम्मानित सदस्य लायन विनोद जैन एवं लायन अलका द्वारा अमूल दूघ और लायन पंकज सरावगी एवं लायन अर्पणा सरावगी द्वारा सुखे मेवे,फल इत्यादि और बच्चों के लिए गरम मौजे प्रायोजित किये गये।
क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा ने बताया कि आज के इस सेवा कार्यक्रम में लायन मिनाक्षी माथुर और लायन नीरू काबरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि केंद्र के पदाधिकारियों और कैंसर पीड़ित बच्चों ने इस सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रायोजकों और उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें