माहेश्वरी महिला समिति बनी बेटियों की ढाल, ‘वैक्सीन लगाओ बेटी बचाओ’ से रचा स्वास्थ्य का नया अध्याय - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

माहेश्वरी महिला समिति बनी बेटियों की ढाल, ‘वैक्सीन लगाओ बेटी बचाओ’ से रचा स्वास्थ्य का नया अध्याय


माहेश्वरी महिला समिति ने वैक्सीन लगाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया


गुवाहाटी. समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में योगदान देने को सदा तत्पर रहने वाली माहेश्वरी महिला समिति (अंतर्गत माहेश्वरी सभा) के तत्वाधान में बालिकाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए "वैक्सीन लगाओ बेटी बचाओ" के तहत आज माहेश्वरी भवन में तीसरा और फाइनल डोज एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) सर्वावेक वैक्सीन का लगाया गया।पहला डोस 29 जून , दूसरा 31 अगस्त व तीसरा 20 दिसम्बर को लगाया गया। 


समिति की अध्यक्षा वर्षा सोमानी ने बताया कि इस वैक्सीन में 9 से 14 वर्ष तक दो डोज और 15 से 26 वर्ष तक तीन डोज लगते हैं। समिति द्वारा कुल 170 बालिकाओं को इस वैक्सीन का पूरा कोर्स कराया गया।समिति की मंत्री पुष्पा सोनी ने बताया कि सभी बालिकाओं को ये वैक्सीन निःशुल्क लगाये गए हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।


तीन सत्रों में हुआ यह पूरा कार्यक्रम डॉक्टर कंचन मुरारका के सेवाभाव,सहयोग और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। 


संयोजिका वंदना बिहानी ,मीनाक्षी मिमानी व शोभा लढ़ा ने बताया कि बालिकाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के लिए ये डोज अति आवश्यक है। 


इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी, मंत्री सुरेन्द्र लाहोटी,सहमंत्री नारायण गट्टानी ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान दास दम्मानी , युवा संगठन से कैलाश चितलांगिया , समिति की पूर्वोत्तर उपाध्यक्ष सीता झंवर,कई पूर्व अध्यक्षाएँ और समिति कार्यकारिणी की सभी सदस्य तथा समाज के कई भाई-बहन उपस्थित थे।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाना और उन्हें स्वस्थ जीवन प्रदान करना है। माहेश्वरी महिला समिति की इस पहल की सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें