बंगाईगांव: स्वर्गीय डॉ॰ मुरारीलाल अग्रवाला की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

बंगाईगांव: स्वर्गीय डॉ॰ मुरारीलाल अग्रवाला की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 


सासंद श्री फनीभूषण चौधरी ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


बंगाईगांव: जीवन और मृत्यु के बीच के समय में सत्कर्मों के फूलों की बगिया लगाने वाले को प्रत्येक व्यक्ति नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ज्ञात हो कि गत 16 दिसंबर को निचले असम तथा बांगाईगांव के जानेमाने चिकित्सक डॉ॰ मुरारीलाल अगरवाला (डॉ॰ एम॰ एल॰ अग्रवाला) का परलोकगमन हुआ। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 21 दिसंबर को मारवाड़ी युवा मंच भवन में एक भावपूर्ण श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। अच्छी संख्या में श्रद्धांजली सभा में उपस्थित शुभचिंतकों में बांगाईगांव के अलावा आस पास के कई क्षेत्रों से लोगों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

श्रद्धांजलि सभा का गरिमामय एंव भावनात्मक संचालन करते हुए महेश कुमार अग्रवाल ने सर्वप्रथम डॉ॰ मुरारीलाल अग्रवाला का संक्षिप्त जीवन परिचय सभा में रखा। उपस्थित महानुभावों के द्वारा पुष्पों से श्रद्धांजलि देने के बाद कई संगठनों एवं व्यक्तियों ने कविताओं, भावों एवं शब्दों के माध्यम से डॉ॰ अग्रवाला जी को श्रद्धांजलि दी। जिनमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉ॰ तोमंघना दास, श्री अग्रवाल समाज सभा की ओर से अन्नू अग्रवाल, मारवाड़ी सेवा सदन ( मारवाड़ी समाज) पाठशाला की ओर से राजेश अग्रवाल, लायंस क्लब ऑफ बंगाईगांव की ओर से निखिल टुवानी, तेरापंथ सभा (साउथ) की ओर से सुशील भंसाली, इलोरा विज्ञान मंच की ओर से डॉ॰ फिरोज अहमद, बंगाईगाँव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से अरुप कुमार मल्लिक, मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से राजकुमार कोठारी, कॉमर्शियल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की ओर से धनजीत दास, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से धीरज शर्मा, प्रगतिशील नवयुवक संघ की ओर से पुखराज सुराना, विश्व हिंदू परिषद की ओर से मनोरम वणिक्य, तेरापंथ सभा की ओर से अभयराज कोठारी, विप्र समाज की ओर से सुनील शर्मा के अलावा डॉ॰ पद्मधर डेका, डॉ॰ रतन कुमार राय, मेघराज सुरेका, गोयल परिवार की तरफ से गुवाहाटी के डॉ॰ नटवरलाल अग्रवाल, डॉ॰ बांकेलाल शर्मा, सुजीत घोष, सरस्वती वसुमतारी, अमित भसीन, संजय जैन आदि प्रमुख थे। सभी वक्ताओं ने डॉ॰ अग्रवाला द्वारा निष्ठापूर्वक की गई मानव सेवा, कार्यकुशलता व समाजसेवा के बारे में भावपूर्ण तरीके से अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। 

परिवार की ओर से उनके सुपुत्र डॉ॰ विकास अग्रवाल ने पुरानी यादों को याद करते हुए दुख की इस घड़ी में खड़े रहने के लिए सभी संस्थाओं को तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में इसी तरह का साथ मिलता रहेगा। डॉ अग्रवालजी की धर्मपत्नी डॉ॰ सुधा अग्रवाल एवं पुत्रवधु डॉ॰ डोली मुसाहारी ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहने के लिए सभी को हृदय से नमन किया।













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें