खारघुली में ब्रह्मपुत्र में पांच युवक लापता, चार की जान बचाई गई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

खारघुली में ब्रह्मपुत्र में पांच युवक लापता, चार की जान बचाई गई


गुवाहाटी। महानगर के खारघुली क्षेत्र के जयपुर में ब्रह्मपुत्र में नहाने गए 9 युवकों की टोली में से पांच युवक लापता हुए तथा चार की जान बचा ली गई। खारघुली में भक्ति कुटीर इस्कॉन मंदिर से नौ युवकों का एक दल ब्रह्मपुत्र में नहाने गया। ब्रह्मपुत्र के किनारे जमी हुई बालू धँसने के कारण सभी युवक ब्रह्मपुत्र के तेज बहाव में बहने लगे। तकरीबन आधे घंटे के अंतराल में एनडीआरएफ के द्वारा चार युवकों को बचा लिया गया तथा पांच लापता हुये जिसकी खोज जारी है। जिंदा बचे चार युवको में से एक युवक भक्ति कुटीर इस्कॉन मंदिर से संबंधित है। लापता हुए व्यक्तियों की पहचान निकली जा रही है। जिसमें एक व्यक्ति के परिचय पत्र के हिसाब से उसका नाम उपेश कुमार बताया जाता है। जो उलुबाडी दक्षिण सारणीया का निवासी है। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच मे जुट गई है। एनडीआरएफ के जवान बाकी पांच लापता युवकों को ढूंढने में अपना अभियान जारी रखे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें