गुवाहाटी। महानगर के खारघुली क्षेत्र के जयपुर में ब्रह्मपुत्र में नहाने गए 9 युवकों की टोली में से पांच युवक लापता हुए तथा चार की जान बचा ली गई। खारघुली में भक्ति कुटीर इस्कॉन मंदिर से नौ युवकों का एक दल ब्रह्मपुत्र में नहाने गया। ब्रह्मपुत्र के किनारे जमी हुई बालू धँसने के कारण सभी युवक ब्रह्मपुत्र के तेज बहाव में बहने लगे। तकरीबन आधे घंटे के अंतराल में एनडीआरएफ के द्वारा चार युवकों को बचा लिया गया तथा पांच लापता हुये जिसकी खोज जारी है। जिंदा बचे चार युवको में से एक युवक भक्ति कुटीर इस्कॉन मंदिर से संबंधित है। लापता हुए व्यक्तियों की पहचान निकली जा रही है। जिसमें एक व्यक्ति के परिचय पत्र के हिसाब से उसका नाम उपेश कुमार बताया जाता है। जो उलुबाडी दक्षिण सारणीया का निवासी है। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच मे जुट गई है। एनडीआरएफ के जवान बाकी पांच लापता युवकों को ढूंढने में अपना अभियान जारी रखे हुए हैं।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
खारघुली में ब्रह्मपुत्र में पांच युवक लापता, चार की जान बचाई गई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें