गुवाहाटी। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा द्वारा डॉ. संतोष कुमार काला, सी.ए. को राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रुत संतर्धिनी के रूप में मनोनीत किया गया है।डॉ. काला का समाजसेवा, संगठनात्मक नेतृत्व, अनुशासन और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणादायी रहा है। वर्षों से वे दिगम्बर जैन समाज के विभिन्न धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। उनकी कार्यकुशलता, संतुलित नेतृत्व-शैली, तथा पारदर्शी कार्य-दृष्टि को देखते हुए महासभा ने सर्वसम्मति से उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष के रूप में डॉ. काला का लक्ष्य श्रुत परंपरा के प्रचार-प्रसार को नई दिशा देना ,युवाओं में जैन दर्शन के अध्ययन की रुचि बढ़ाना, संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक संगठित, सक्षम व सक्रिय बनाना तथा समाज की विभिन्न इकाइयों के बीच संवाद और समन्वय को मजबूत करना रहेगा। महासभा को पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में श्रुत संतर्धिनी का कार्य नई ऊर्जा, नई योजनाओं और नई उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ेगा।हम समाज की ओर से डॉ. संतोष कुमार काला, सी.ए. को इस प्रतिष्ठित दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हैं। समाज को भरोसा है कि वे इस पद की मर्यादा, जिम्मेदारी और अपेक्षाओं को उत्कृष्टता के साथ निभायेगें।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें