फाटाशील गौशाला परिसर में स्वच्छ पेयजल मशीन का लोकार्पण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

फाटाशील गौशाला परिसर में स्वच्छ पेयजल मशीन का लोकार्पण


भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा की पहल 


गुवाहाटी, 23 दिसंबर। “मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है”—इस उक्ति को सार्थक करते हुए आठगांव श्री गौहाटी गौशाला के अंतर्गत फाटाशील गौशाला परिसर में आज स्वच्छ एवं शीतल पेयजल मशीन का लोकार्पण किया गया। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा, गुवाहाटी द्वारा एक अति-आधुनिक शीतल पेयजल मशीन समर्पित की गई। इस पहल के माध्यम से क्षेत्र के बृहत्तर समाज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक कार्य को साकार किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि श्री गौहाटी गौशाला के संयुक्त मंत्री रमेश कुमार चांडक ने कार्यकारिणी सदस्य विवेक सांगानेरिया, सम्मानित अतिथि सुरेन्द्र लढा, संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा की उपस्थिति में फीता काटकर मशीन का लोकार्पण किया गया।

इससे पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों से प्रेरित भारतीय अटल सेना महिला मोर्चा को गुवाहाटी में कार्य करते हुए आठ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर संगठन का स्थापना दिवस है तथा 25 दिसम्बर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस तक साप्ताहिक जनसेवा मूलक कार्यक्रमों के माध्यम से यह सेवा सप्ताह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष आयोजित विभिन्न सेवा गतिविधियों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। विशेष रूप से बीकानेर असम रोडवेज, फाटाशील के प्रभारी छतर सिंह तातेड़ एवं सुरेन्द्र लढा का अभिनंदन किया गया। इस शीतल पेयजल मशीन की देखरेख का दायित्व इन्हीं दोनों को सौंपा गया। उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि इस परिसर में प्रतिदिन 300 से अधिक मजदूर ट्रक चालक व खलासी कार्यरत रहते हैं तथा बोरिंग से प्राप्त स्वच्छ जल से इस क्षेत्र के 200 से अधिक घरों में पेयजल आपूर्ति होती है। संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आसपास पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ऊँचाई पर बसे परिवारों के लिए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से संयोजिका इंदिरा जिंदल, सुशीला अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, विमला मित्तल, दर्शनी अग्रवाल, चीनू हवेलियां, मधु हवेलियां, सुनीता पारीक का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव डिंपल शर्मा, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, रेखा गोयल, रेखा बजाज, निर्मला पारीक, संजू शर्मा, संतोष धानुका, माया शर्मा, रीता अग्रवाल, ज्योति जोधानी, नीतू गोयनका, कविता बेड़ियां, अनीता गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, मधुर लुनिया, मीनू दुधीरिया, अनीता अग्रवाल सहित अन्य सदस्याए मौजूद थी। श्री गौहाटी गौशाला की ओर से भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा का फूलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस प्रकल्प में सेतु बनने का महत्वपूर्ण कार्य हेतु विवेक सांगानेरिया के प्रति भी संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें