गुवाहाटी अखिल असम छात्र संस्था के आह्वान पर संपूर्ण असम में जलवायु जागरूकता सप्ताह पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल गुवाहाटी छात्र संस्था व पश्चिम गुवाहाटी छात्र संस्था के संयुक्त तत्वाधान में भरलू बचाओ कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रकट किया गया एवं भरलू बचाने की मांग की गई तथा लोगों के बीच भरलू बचाओ जागरूकता फैलाई गई। अखिल गुवाहाटी छात्र संस्था के अध्यक्ष कमल महंत तथा महासचिव प्राजंल डेका ने संयुक्त रूप से इस अवसर पर कहा कि भरलू नदी गुवाहाटी की जीवन रेखा है। भरलू नदी गुवाहाटी के परिस्थिति तंत्र को संतुलित करने का काम करती है। लेकिन सरकार की लापरवाही और लोगों में जागरूकता की कमी से भरलू नदी एक गंदे नाले में परिवर्तित हो गई है। अतः अति शीघ्र सरकार को इस पर हस्तक्षेप करना होगा। साथ ही स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा कर भरलू में गंदगी व कचरा नही फेंकने का संकल्प लेना होगा। इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में अखिल असम छात्र संस्था कार्य समिति के सदस्य जितेन दास, रूपम कुमार दास व अल्केश नाथ अखिल कामरूप महानगर जिला छात्र संस्था के सचिव समिरण कलिता, पश्चिम गुवाहाटी छात्र संस्था के अध्यक्ष जिंटू मनी शर्मा, सचिव प्रवज्योति दास और भरलू बचाओ अभियान के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
भरलू नदी गुवाहाटी की जीवन रेखा है: आसू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें