जयपुर। राजस्थान फाउंडेशन असम- नॉर्थईस्ट चैप्टर के अध्यक्ष रतन शर्मा के नेतृत्व में पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख व्यापारियों, उद्योगपतियों और समाजसेवियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला। बैठक में राजस्थान में निवेश, औद्योगिक विस्तार तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग, एनआरआर टाउनशिप, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए। प्रतिनिधियों का कहना था कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, कच्चे माल की उपलब्धता और विशाल बाजार राज्य को निवेश के लिए उपयुक्त बनाते हैं। अध्यक्ष रतन शर्मा ने मुख्यमंत्री को निवेशकों के समक्ष आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश विदेश में बसे राजस्थानी उद्यमी अपने गृह-राज्य के विकास में योगदान देने के इच्छुक हैं, पर इसके लिए अधिक बिजनेस-फ्रेंडली माहौल, समयबद्ध क्लीयरेंस और मजबूत सिंगल-विंडो सिस्टम की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि राज्य' को उद्योगों के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन, उद्यमिता और निवेश को बढ़ावा देने हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा निवेशकों को सुरक्षित, पारदर्शी और लाभकारी वातावरण प्रदान किया जाएगा। बैठक में राज चौधरी, रामनिवास नवहाल, मानिक अग्रवाल, शंकर बिड़ला, अनुज जोशी, चंद्र प्रकाश शर्मा सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा रमा शर्मा, कविता शर्मा, पुष्पा बजाज, विवेक सांगानेरिया, अनूप सिंह राजपुरोहित, मदन पारीक, बद्री व्यास, पदम तिवाड़ी, नारायण सिंह नरुका, अंकित नवहाल, रामगोपाल गोधला, प्रदीप भुवालका, माधव शर्मा, अभिनव पारीक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी बैठक में सहभागिता दर्ज करवाई। प्रतिनिधि मंडल ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में निवेश की नई संभावनाएं खुलेंगी और राजस्थान औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
रतन शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला आरएफ प्रतिनिधि मंडल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें