बरपेटा रोड। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के *91वें* स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन, बरपेटा रोड शाखा द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में “प्रेरणादायक नारी शक्ति सम्मान समारोह” का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में अपने प्रेरणास्पद कार्यों से नारी सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाली महिलाओं की अदम्य शक्ति, साहस, सृजनशीलता, नेतृत्व क्षमता एवं उनके बहुआयामी योगदान को सम्मानित करना था ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर समाज के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली *12* मातृशक्तियों को असम की पारंपरिक पहचान फुलाम गमछा, मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम में मंचासीन प्रमुख अतिथियों में शाखा अध्यक्ष संजय घिड़िया, राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष राधा किशन चौधरी, मंडल–ज के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीधर शर्मा, मंडल–ज की सहायक मंत्री श्रीमती स्मिता धिरासरिया, शाखा उपाध्यक्ष बासुदेव माहेश्वरी, शाखा सचिव कमल खेमका एवं बरपेटा रोड महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा जैन।कार्यक्रम का संचालन शाखा के सह-सचिव एवं इस कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रकाश अग्रवाला एवं शाखा के कोषाध्यक्ष संजय जाजोदिया ने किया !
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के सचिव भैरु कुमार शर्मा, समाजसेवी शिवरतन राठी, श्रीमती सीता हरलालका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नारी शक्ति के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और सम्मेलन के स्थापना दिवस पर इस विषय प्रेरणादायक नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने पर मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड शाखा की सराहना की।
जिन महिलाओं को यह सम्मान मिला उनके नाम इस प्रकार है :-
श्रीमती विद्या जैन, श्रीमती सुशीला देवी शर्मा, श्रीमती संगीता अजीतसरिया, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती विनीत अग्रवाल, श्रीमती चंपा देवी दुधोडिया, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती महक विजया शर्मा, श्रीमती मंजू जैन।
उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा शाखा सचिव कमल खेमका द्वारा दी गई!







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें