गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश ने संगठनात्मक विस्तार के तहत महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं। इसी क्रम में पार्टी के गौरव सोमानी को भाजपा असम प्रदेश के प्रोफेशनल सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप सैकिया द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले प्रोफेशनल्स, व्यापारी वर्ग, करदाता, उद्यमी एवं नीति निर्माण से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़ने और उन्हें सशक्त भूमिका देने की जिम्मेदारी अब गौरव सोमानी निभाएंगे।
श्री सोमानी की नियुक्ति को संगठन में प्रोफेशनल वर्ग की भागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व को विश्वास है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से प्रोफेशनल सेल को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलेगी।
उनकी इस नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
जारी संगठनात्मक आदेश के तहत भाजपा असम प्रदेश में विभिन्न सेल एवं विभागों के संयोजक भी घोषित किए गए हैं। इनमें लीगल सेल के संयोजक बिजन महाजन, इंटेलेक्चुअल सेल के ध्रुब प्रसाद बैश्य, प्रोफेशनल सेल के गौरव सोमानी, इकोनॉमिक सेल के अनुपम डेका, मेडिकल सेल के डॉ. प्रांजल भराली, टीचर सेल के डॉ. रंजीत सभापंडित, कोऑपरेटिव सेल की संतना कलिता, एक्स सर्विसमैन सेल के डब्ल्यूजी सीडीआर (सेवानिवृत्त) प्रांजल प्रतिम बरगोहेन, कल्चरल सेल के विद्यासागर बोरा, ट्रेडर्स सेल के विवेक पोद्दार, वीवर्स सेल की धृतिमाला डेका, फिशरमैन सेल के देबजीत बरमन, प्रोटोकॉल सेल के अभिजीत कलिता, इलेक्शन सेल के ध्रुबज्योति डावका तथा ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के संयोजक ब्रज कुमार दास शामिल हैं।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें