लायंस क्लब सीकर अध्यक्ष मणि शंकर काबरा ने बताया कि आज लायंस क्लब सीकर के तत्त्वाधान में डॉ बी लाल पेथ लेब द्वारा 52 जनो की बीपी शुगर जांच की गई क्लब सचिव विनोद दाधीच ने बताया कि शिविर शगुन रेजीडेंसी ,बजाज रोड में लगाया गया.. जिसमें शगुन सोसाइटी के अलावा आम जन की भी जांच की गई।
शिविर में जांच करने आए पंडित रामोतार बाछानी ने लायंस क्लब के इस प्रकार के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के कैंप को प्रत्येक माह लगाने का निवदेन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लायन सदस्य शिव कुमार अग्रवाल, लायन हरि प्रसाद मोदी, लायन पवन सराफ, लायन उमेश त्रिवेदी, सुरेश डोलियां, मदन लाल ईनाणीया,महावीर सैनी,सुशील भरतीया, विकास जैन, कविता दाधीच, दीपिका खेतान,इत्यादि ने कैंप में सेवा कार्य किया







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें