सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर। आज तामुलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर जिलास्तरीय "मुख्यमंत्री का चाय जनजाति और आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट, २०२५-२६" का आयोजन किया गया। उद्घाटन भाषण में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने जिले में खेल गतिविधियों की अच्छी संभावनाओं का उल्लेख करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। खेल का उद्घाटन शुक्लाई छेरफांग परिषदीय क्षेत्र से बीटीसी के कार्यकारी सदस्य गणेश कछारी ने किया। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध और सभी के प्रिय महान फुटबॉल खिलाड़ियों के उद्धरण के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि गत १४ दिसंबर को जिले के ४३-तामुलपुर विधानसभा और ४४-गोरेश्वर विधानसभा क्षेत्रों के बीच विधानसभा आधारित खेल आयोजित किया गया था, जिसके बाद आज दोनों विधानसभा क्षेत्रों की विजेता टीमों के बीच जिलास्तर खेल का आयोजन किया गया। इसके बाद ज़ोनल स्तर का खेल चिरांग जिले में आयोजित किया जाएगा। वहाँ विजेता टीम राज्य स्तर के लिए चयनित होगी। आज के जिलास्तर खेल में ४४ नंबर गोरेश्वर विधानसभा क्षेत्र की टीम ने ४३ नंबर तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र की टीम को ४-० गोल से हराकर विजयी रही।चिन्मय पाठक के संचालन के इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती और बीटीसी के कार्यकारी सदस्य गणेश कछारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तबूराम पेगु, गोरेश्वर परिषदीय के पारिषद महेश्वर बसुमतारी, खेल अधिकारी देवांग महलिया, तामुलपुर खेल संघ के उपाध्यक्ष फ्रीडंग स्वर्गीयारी, समाजसेवी दिंगत कुमार बेजबरुआ समेत जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और खेल प्रेमी जनता भी उपस्थित थे। यह जानकारी महकमा सूचना व जनसंपर्क अधिकारी विजय बेजबरुआ ने दी।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें