श्री बाबा रामदेव भक्त संगम , गुवाहाटी के १८ वे वार्षिक महोस्तव के उपलक्ष में आगामी ११ जनवरी २०२६ रविवार को वृन्दावन गार्डन, श्री गुवाहाटी गौशाला प्रांगण मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेवजी के जम्मा जागरण की तैयारी आज बुधवार दिनक ७ जनवरी को आयोजन स्थल पर श्री गणेश पूजन एवं भूमि पूजन के साथ प्रारम्भ हो गयी है। कार्यक्रम संयोजक शैलेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया की भक्तों के बैठने की सुविधा हेतु १०००० वर्ग फुट का भव्य पंडाल बनाया जायेगा तथा कोलकाता के कारीगरों द्वारा रंग बिरंगी फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया जायेगा। सह कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र बावरी ने बताया की उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह ९:३० बजे से पूजा अर्चना एवं पगलयो का अभिषेक किया जायेगा तत्पश्चात ११ बजे से बाबा की दिव्या ज्योत जाग्रत की जाएगी और बाबा की प्रथम आरती के साथ हैदराबाद के सुप्रसिद्ध जम्मा गायक श्री सुशिल गोपालजी बजाज द्वारा सुबह ११:३० बजे से बाबा रामदेव जी के जन्म वृतांत और ब्यावले की कथा तथा भजनों से परिपूर्ण भव्य जम्मा जागरण प्रारम्भ होगा। प्रत्येक वर्ष की तरह बाबा के जनोत्सव और बरात की सजीव झांकियों का विषेश समावेश भी भी रखा जायेगा । समिति के सचिव रवि सुरेका ने बताया की दोपहर को सभी भक्तों के लीये अमृत महाप्रसाद की व्यवस्था रखी जाएगी। समिति के अध्यक्ष घेवरचंद सिपानी ने बताया की समिति के सभी पुरुष एवं महिला सदस्य अत्यंत ही जोश के साथ सभी कार्यों में सक्रीय रूप जुटे हुवे है और कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है। समिति ने सभी धर्मप्रेमी समाजबंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की कामना की है।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें