सोयल खेतान, रोहा
बच्चों को मोबाइल से दुर रखे:-सीडीएसपी
रोहा एजे पब्लिक स्कुल में आज से 3दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुवा। रोहा दिघलीआटी स्थित व्यक्तिगत प्रखंड ईंराजी माध्यम की विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ प्रात:विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष विश्वजीत भुंया द्वारा झंडारोहण और रोहा मीन महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ कृष्ण कांत तामुली द्वारा महानायक जुबिन गर्ग के प्रतिचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन और श्रद्धांजली अर्पीत कर शुभारंभ करने के साथ ही एजे पब्लिक स्कुल की सह शिक्षयत्री फेमीना मोमीन के संचालन में अनुष्टित क्रीड़ा समारोह शुभारंभ अनुष्ठान में रोहा समजिला पुलिस अधिक्षक सोनमनी सईकीया ने तिन दिवसीय क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन कर सम्बोधित करते हुवे कहा की शिक्षा के साथ मानसिक, शारीरिक तौर पर स्वस्थ, सबल होने के लिए खेलकूद भी काफी जरुरी है साथ ही पुलिस अधिक्षक ने अभिभावकों से बच्चों को दुर रखने आह्वान किया।साथ ही ए जे पब्लिक स्कुल के प्रधानाध्यापक प्रांजीत बोरा ने बताया की आगामी 10जनवरी को वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन होने के साथ ही प्री भोगाली बिहु और वाणिज्य मेले का आयोजन होगा।
नन्हे मुन्नै बच्चों द्वारा गीत नृत्य के साथ शुरु क्रीड़ा समारोह में ए जे पब्लिक स्कुल संचालन समिति अध्यक्ष विश्वजीत भुंया, रोहा मीन महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ कृष्ण कांत तामुली, रोहा महाविद्यालय की पूर्व प्रभारी प्राचार्य द्विप्ती देवी शर्मा,ए जे पब्लिक स्कुल संचालन समिति के मुख्य सलाहकार उमेश चंद्र दास,रोहा आंचलिक आसु अध्यक्ष संजय कुमार काकोति ने सभा को सम्बोधित करने के साथ ही ए जे पब्लिक स्कुल प्रधानाचार्य प्रांजीत बोरा, चैयरमेन जहिरुल इस्लाम,रोहा महाविद्यालय अध्यापक पराग दास, ए जे पब्लिक स्कुल संचालन समिति सदस्य महमद आली हुसैन,पत्रकार सोयल खेतान सहित ए जे पब्लिक स्कुल के शिक्षक,शिक्षयत्री,अविभावक अविभाविका,नन्हे मुन्नै बच्चे और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें