रोहा में श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज,असम का स्वर्ण जयंती समारोह 30से,लाईखुंटा स्थापन सोमवार को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

रोहा में श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज,असम का स्वर्ण जयंती समारोह 30से,लाईखुंटा स्थापन सोमवार को

 


सोयल खेतान, रोहा


"भक्ति अमृत"स्मृति ग्रंथ विमोचन 31को।


श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम केंद्रीय समिति का स्वर्ण जयंती समारोह आगामी 30जनवरी से तिन दिवसीय कार्यक्रम के साथ रोहा में आयोजित होगा और सोमवार को लाईखुंटा स्थापन किया जायेगा।

       रोहा टोपाकुची वैकुंठगामी सुम्बित कुमार दास कोंवर समन्वय क्षेत्र में आगामी 30जनवरी से 3दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम के साथ श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम केंद्रीय सेवावाहिनी और केंद्रीय आईमातृ गोट के तत्वावधान और दक्षिण मांडलिक के सहयोग में अनुष्टित करने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।

     केंद्रीय सेवावाहिनी के अध्यक्ष विरेन कुमार बरदलै,मुख्य अधिनायक,अधिनायीका क्रमशः गुरुदेव फांग्सु,पापरी बरदलै,केंद्रीय आईमातृ गोट अध्यक्षा शशीप्रभा बरदलै,संपादिका मंजुला देवरी और स्वर्ण जयंती समारोह उदजापन समिति के अध्यक्ष सोमेश्वर बरदलै,कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुव पातर और सचिव रामप्रसाद मशरंग ने दैनिक पुर्वोदय को दी जानकारी के अनुसार सोमवार को स्वर्ण जयंती समारोह का लाईखुंटा स्थापन करने के साथ ही जयंती समारोह के प्रथम दिन 30जनवरी को प्रात:प्रभात फेरी,शराई अर्चन,खोल प्रसंग और भक्तों के स्वागत के साथ तिन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का श्रीगणेश करने के साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार उद्घाटन ,श्रीमद्भागवत पाठ और आईमातृ सभा का आयोजन होगा और सांय को सामुहिक द्वीप प्रज्वलन किया जायेगा।

   रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

   समारोह के द्वितीय दिन 31जनवरी को प्रात:परिवेश निकाकरण,प्रार्थना सभा,शराई अर्चन,खोल प्रसंग और 50धर्मध्वजा फहराने के साथ ही स्मृति तर्पण,अभिनंदन समारोह अनुष्टित होगी। दिन के 10बजे वृक्ष रोपण,श्रीमद्भागवत पाठ और केंद्रीय सेवावाहिनी अध्यक्ष वीरेन कुमार बरदलै की अध्यक्षता और श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम के सचिव सोनधर बरदलै द्वारा उद्घाटन की जाने वाली धर्मालोचनी सभा में स्मृति ग्रंथ "भक्ति अमृत"का विमोचन करेंगे श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम के मुख्य सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग ।सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर विशिष्ट साहित्यिक, भीमवर देवरी पुरस्कार प्राप्त मिलेश्वर पातर,निदिष्ट वक्ता के तौर पर श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम के पदाधिकार प्रदीप कुमार बरदलै,सम्मानीय अतिथि के तौर पर श्रीश्री लाईआटी सत्र के सत्राधिकार डॉ सुनील कुमार गोस्वामी, तिवा साहित्य सभा के उपाध्यक्ष डॉ विद्युत कुमार सेनापति,युवा वक्ता के तौर पर शिक्षाविद उपासना बरदलै,सेवावाहिनी,उतर मंडल अधिनायीका दमयंती फांग्सु सहित विशिष्ट, आमंत्रित अतिथि के तौर पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगें।

    समारोह के तृतीय एवं अंतिम दिन प्रात:परिवेश निकाकरन,8बजे से रंगारंग श्रीमद्भागवत शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसका उद्घाटन करेंगें रोहा के विधायक शशिकांत दास और रात्री 9 बजे अंकिया भाउना " मत्स्य अवतार चारवेद उद्धार"का मंचन किया जायेगा जिसका उद्घाटन करेंगें युवा समाजसेवी उत्पल वनिया।

    आयोजन समिति ने तिन दिवसीय समारोह में सभी भक्तप्राण जनता की उपस्थिति और सहाय सहयोगिता की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें