36 तिवा समष्टि में निर्माण होगी राजा वीर जौंगालबलहु प्रतिमूर्ति: सीईएम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

36 तिवा समष्टि में निर्माण होगी राजा वीर जौंगालबलहु प्रतिमूर्ति: सीईएम


सोयल खेतान, रोहा


जनवरी व फरवरी में सीएम उद्घाटन करेंगें

जौंगालबलहु पर्यटन स्थल:-ईएम।


रोहा में परंपरागत पुजा अर्चना के साथ मना तिवा राजा वीर जौंगालबलहु दिवस ।


रोहा जौंगालबलहु क्षेत्र में परंपरागत पुजा अर्चना के साथ श्रद्धा पूर्वक मना तिवा राजा वीर जौंगालबलहु दिवस ।

     रोहा से प्राय तिन किलोमिटर की दुरी पर सुंदर वादियों के बिच स्थित एतिहासिक तिवा राजा वीर जौंगालबलहु आदमकद प्रतिमा क्षेत्र में आज तिन जनवरी को तिवा स्वायत्व परिषद के सौजन्य, तिवा जातीय संगठनों के तत्वावधान और तिवा राजा वीर जौंगालबलहु दिवस उदजापन समिति के सहयोग में अनुष्टित तिवा राजा वीर जौंगालबलहु दिवस के उपलक्ष में प्रात:तिवा पुजारी(जेला)द्वारा तिवा राजा वीर जौंगालबलहु की स्मृति में मंत्रोचारण के साथ परंपरागत फिदृ पुजा करने के साथ ही तिवा जातीय संगठनों के नेतृविंदों ने तिवा छात्र संघ, तिवा सांस्कृतिक समाज, अखिल तिवा महिला संघ, तिवा युवा छात्र परिषद के झंडे तिवा जातीय संगठनों के नेताओं ने फहराने के साथ ही उपस्थित सभी ने तिवा जातीय संगीत परिवेशन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय बना दिया।

     तत्पश्चात आदमकद तिवा राजा वीर जौंगालबलहु के प्रतिमा के समक्ष रोहा समष्टि के विधायक शशिकांत दास ने द्वीप प्रज्वलन और श्रद्धांजली अर्पीत करने के साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने जौंगालबलहु को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन स्मरण किया।

   पस्चात दोपहर १२बजे से तिवा छात्र संघ के सलाहकार तथा जौंगालबलहु दिवस उदजापन समिति कार्यकारी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार मशरंग के संचालन में अनुष्टित सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का तिवा स्वायत्व परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य (सीईएम)जीवन चंद्र कोंवर ने उद्घाटन करने के साथ ही युवक युवतीयों ने तिवा गीत नृत्य परिवेशन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।तिवा स्वायत्व परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य (सीईएम)जीवन चंद्र कोंवर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे कहा की 36तिवा समष्टि में तिवा राजा वीर जौंगालबलहु की 36प्रतिमा स्थापित किया जायेगा और तिवा स्वायत्व परिषद के कार्यवाही सदस्य प्रनव ज्योति मशरंग ने बताया की जौगांलबलहु क्षेत्र में प्राय 65करोड रुपये की लागत से निर्मित किये जा रहे पर्यटन स्थल का आगामी जनवरी के अंतिम व फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा उद्घाटन करेंगें।

     सभा में रोहा समष्टि के विधायक शशिकांत दास, तिवा स्वायत्व परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य जीवन चंद्र कोंवर, कार्यवाही सदस्य प्रनव ज्योति मशरंग,नगांव बालिका महाविद्यालय की अध्यापिका डॉ अमिया पातर, होजाई आलहाज सोनाई बिबि चौधरी महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ लखीनंदन खलार, तिवा छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत मशरंग, तिवा युवा छात्र परिषद अध्यक्ष कृष्ण कोंवर, तिवा सांस्कृतिक समाज अध्यक्ष नृपेन मशरंग, अखिल तिवा महिला संघ अध्यक्षा जोनाली मिथि सहित तिवा जातीय संगठनों के प्रतिनिधि और काफी संख्या में युवक, युवती, महिला पुरुष सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। साथ ही सांय को सामुहिक द्वीप प्रज्वलन कर जौंगालबलहु दिवस का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें