रोहा वैकुंठगामी सुम्बित कुमार दास कोंवर समन्वय क्षेत्र से लौटकर सोयल खेतान
नाम कीर्तन से भक्तिमय क्षेत्र।
श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम केंद्रीय समिति का स्वर्ण जयंती समारोह का लाईखुंटा स्थापन आज हुवा और समस्त क्षेत्र नाम कीर्तन से भक्तिमय हो गया।
रोहा टोपाकुची वैकुंठगामी सुम्बित कुमार दास कोंवर समन्वय क्षेत्र में आगामी 30जनवरी से 3दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम के साथ श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम केंद्रीय सेवावाहिनी और केंद्रीय आईमातृ गोट के तत्वावधान और दक्षिण मांडलिक के सहयोग में अनुष्टित होने वाले समारोह का लाईखुंटा आज सैकड़ों भक्त वैष्णवों के उपस्थिति में टोपाकुची नामघर से लाईखुंटा शोभायात्रा के नाम कीर्तन करते हुवे लाया गया और धर्मीय नीति नियम के साथ वैकुंठगामी सुम्बित कुमार दास कोंवर समन्वय क्षेत्र में केंद्रीय मुल के आचार्य प्रदीप देवरी ने लाईखुँटा स्थापन किया और माताओं ने नाम कीर्तन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय बना दिया।
लाईखुंटा स्थापन में केंद्रीय मुल के पदाधिकार प्रदीप बरदलै, केंद्रीय नामघर मुल के मेधी कुलेन बरदलै,श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज,केंद्रीय समिति के मुख्य सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग, स्वर्ण जयंती समारोह उदजापन समिति के अध्यक्ष सोमेश्वर बरदलै, सचिव रामप्रसाद मशरंग, नगांव जिला अजायुछाप के उपाध्यक्ष हरि प्रसाद राजखोबा,संयुक्त सचिव निलोत्पल हाजरिका,नगांव जिला आसु उपाध्यक्ष संजय कुमार काकोति सहित सैकड़ों पुरुष, महिला भक्त वैष्णव उपस्थित थे।
स्वर्ण जयंती समारोह के प्रथम दिन 30जनवरी को प्रात:प्रभात फेरी,शराई अर्चन,खोल प्रसंग और भक्तों के स्वागत के साथ तिन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का श्रीगणेश करने के साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार उद्घाटन ,श्रीमद्भागवत पाठ और आईमातृ सभा का आयोजन होगा और सांय को सामुहिक द्वीप प्रज्वलन किया जायेगा।
रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा ।
समारोह के द्वितीय दिन 31जनवरी को प्रात:परिवेश निकाकरण,प्रार्थना सभा,शराई अर्चन,खोल प्रसंग और 50धर्मध्वजा फहराने के साथ ही स्मृति तर्पण,अभिनंदन समारोह अनुष्टित होगी। दिन के 10बजे वृक्ष रोपण,श्रीमद्भागवत पाठ और केंद्रीय सेवावाहिनी अध्यक्ष वीरेन कुमार बरदलै की अध्यक्षता और श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम के सचिव सोनधर बरदलै द्वारा उद्घाटन की जाने वाली धर्मालोचनी सभा में स्मृति ग्रंथ "भक्ति अमृत"का विमोचन करेंगे श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम के मुख्य सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग ।सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर विशिष्ट साहित्यिक, भीमवर देवरी पुरस्कार प्राप्त मिलेश्वर पातर,निदिष्ट वक्ता के तौर पर श्रीमंत शंकरगुरु नामधर्म जनजाति समाज, असम के पदाधिकार प्रदीप कुमार बरदलै,सम्मानीय अतिथि के तौर पर श्रीश्री लाईआटी सत्र के सत्राधिकार डॉ सुनील कुमार गोस्वामी, तिवा साहित्य सभा के उपाध्यक्ष डॉ विद्युत कुमार सेनापति,युवा वक्ता के तौर पर शिक्षाविद उपासना बरदलै,सेवावाहिनी,उतर मंडल अधिनायीका दमयंती फांग्सु सहित विशिष्ट, आमंत्रित अतिथि के तौर पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगें।
समारोह के तृतीय एवं अंतिम दिन प्रात:परिवेश निकाकरन,8बजे से रंगारंग श्रीमद्भागवत शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसका उद्घाटन करेंगें रोहा के विधायक शशिकांत दास और रात्री 9बजे अंकिया भाउना " मत्स्य अवतार चारवेद उद्धार"का मंचन किया जायेगा जिसका उद्घाटन करेंगें युवा समाजसेवी उत्पल वनिया।
आयोजन समिति ने तिन दिवसीय समारोह में सभी भक्तप्राण जनता की उपस्थिति और सहाय सहयोगिता की कामना की है।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें