गौशाला में कर्मचारियों हेतु चार आवासीय कक्ष समर्पित
गुवाहाटी, 4 जनवरी 2026। आसाम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट (आसाम माहेश्वरी भवन), गुवाहाटी द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दादरा, हाजो स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 250–250 वर्गफुट के चार आवासीय कक्षों का निर्माण कर उन्हें सौंपा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक महेश वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात इस सेवा प्रकल्प का उद्घाटन सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी नंदकिशोर सोनी एवं अमरचंद कलानी द्वारा किया गया। निर्मित चारों कक्षों को क्रमशः रामकिशन जी बाहेती, निरंजनलाल काबरा, नरेश सोमानी एवं सीताराम बिहानी द्वारा ताला खोलकर गौशाला प्रशासन को सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सोमानी, युवा अध्यक्ष शिवरतन सोनी, सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी सहित गौशाला संचालिका श्रीमती गायत्री कपूर एवं अजय जी पोद्दार ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए इस नेक कार्य की सराहना की।
ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानदास दम्माणी ने उपस्थित सभी ट्रस्टियों, गौशाला पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 75 महानुभावों का पारंपरिक फुलाम गामोछा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं मोहनलाल चांडक एवं विष्णु बिनाणी द्वारा उद्घाटनकर्ताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट द्वारा गौशाला कर्मचारियों हेतु 16 गद्दों की व्यवस्था की गई, साथ ही ट्रस्टी नरेश सोमानी एवं श्रीमती वंदना सोमानी द्वारा 16 लकड़ी की चौकियाँ प्रदान करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक सुरेन्द्र लढ़ा ने किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट सचिव शंकर बिड़ला ने कहा कि समाज के प्रत्येक बंधु को अपने जन्मदिवस एवं मैरिज एनिवर्सरी जैसे शुभ अवसरों पर गो-माता की सेवा हेतु आगे आना चाहिए, जिससे सेवा और संस्कार दोनों का भाव विकसित हो। उन्होंने इस अवसर पर गौशाला में समर्पित भाव से सेवा कर रहे अजय जी पोद्दार, श्रीमती गायत्री कपूर एवं रमेश पंसारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे निस्वार्थ सेवाभावी व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी वरिष्ठ समाजजनों एवं महानुभावों का भी हृदय से धन्यवाद एवं कृतज्ञता ज्ञापित की।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें