गुवाहाटी। हनुमत अराधिका समिति का 13वां वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से सुशीला छावछारिया एवं सुषमा चौधरी के सानिध्य में होटल मिलेनियम आठगांव में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सरला काबरा के द्वारा सजाया गया एवं बाबा का विशेष चमत्कार अखंड ज्योत स्वयं प्रज्ज्वलित हुई। हर वर्ष की भांति जाने-माने कलाकार विशाल बजाज एवं पवन शर्मा ने भजनों की बौछार से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बाबा का झंडा उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। अन्य सभी समितियां ने जानी-मानी समितियां मारवाड़ी महिला एकता मंच, मारवाड़ी महिला शाखा, सांवरिया सखी समिति सभी ने उत्सव का आनंद उठाया। तत्पश्चात बाबा का 56 भोग, गजरा एवं महाप्रसाद आरती के साथ कीर्तन संपन्न हुआ।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
हनुमत आराधिका समिति का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें