तेज़पुर। मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर जागृति शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, तेज़पुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में, भैरवनगर युवक परिषद, दुर्गाबाड़ी के सहयोग से तथा गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के समर्थन से आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आज अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के आयोजन, व्यवस्थाओं तथा आगामी ऑपरेशन से संबंधित समस्त समन्वय एवं प्रबंधों के लिए आयोजक संस्थाओं द्वारा लायंस क्लब ऑफ़ तेज़पुर ग्रेटर के अध्यक्ष श्री राजीव जैन के विशेष योगदान का उल्लेख करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
शिविर के दौरान कुल 91 लोगों की नेत्र जाँच की गई, जिनमें से 39 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। आयोजक संस्थाओं द्वारा यह सराहनीय निर्णय लिया गया कि सभी चयनित मरीजों को गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल लेजाकर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा, तथा ऑपरेशन के पश्चात उन्हें सुरक्षित रूप से उनके घर तक वापस पहुँचाने की संपूर्ण व्यवस्था एवं जिम्मेदारी भी संस्थाओं द्वारा वहन की जाएगी।
इस सेवा कार्य से लाभान्वित जरूरतमंदों के बीच अत्यंत खुशी, संतोष एवं कृतज्ञता का वातावरण देखने को मिला। यह मानवीय सेवा उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं साबित हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन, शाखा मंत्री श्रीमती सरिता तायल, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेशमा शर्मा तथा कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती बीना अग्रवाल का विशेष, सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।
वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुषिला जी दुगर, श्रीमती कुसुम तिबरेवाल, श्रीमती सगुन टायल, श्रीमती मधु अग्रवाल एवं श्रीमती कंचन ढड्डा की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम को विशेष बल मिला।
इसके अतिरिक्त भैरवनगर युवक परिषद, दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष तथा नेताजी एम.ई. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मिंटू चक्रवर्ती सहित परिषद के सभी सदस्यों का भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह सेवा शिविर समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए आशा की किरण बनकर उभरा तथा मानवीय सेवा, सहयोग और संवेदना की एक प्रेरणादायी एवं सशक्त मिसाल प्रस्तुत करता है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें