गणेशपाड़ा दत्तात्रेय–काल भैरव मंदिर में राज्यपाल और पुलिस आयुक्त ने किए दर्शन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

गणेशपाड़ा दत्तात्रेय–काल भैरव मंदिर में राज्यपाल और पुलिस आयुक्त ने किए दर्शन


गुवाहाटी। गणेशपाडा बाथौ मंदिर पथ स्थित आदि निवास स्नेहालय स्थित भगवान दत्तात्रेय व काल भैरव मंदिर में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और गुवाहाटी महानगर के पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने विधि पूर्वक पूजा आरती कर दर्शन किया। इस अवसर पर नागा बाबा परशुराम गिरी महाराज, कोल तंत्र आचार्य सुरेंद्र गिरी जी महाराज तथा सनातनी हिंदू आर्मी के असम प्रदेश अध्यक्ष दिनेश परीक भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी पुण्य भूमि पर भगवान राम की कृपा से ही आना होता है। में भी आज आदि निवास स्नेहालय स्थित भगवान दत्तात्रेय और काल भैरव के मंदिर में किसी पुण्य की वजह से पहुंच पाया हूं। हम विश्व को एक परिवार स्वरूप मानते हैं। हमारे प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि हम उन ऋषियों की संतान है जो पूरे विश्व को अपना परिवार समझते हैं। नागा बाबा परशुराम गिरी ने कहा कि स्नेहालय आश्रम सनातन धर्म के लिए बनाया गया है। यहां हर सनातनी आ सकता है। जब भी राष्ट्र और जाति पर कोई संकट आएगा तो उसकी रक्षा के लिए में तैयार रहूंगा। हमारा देश एक सुंदर देश है। इस पर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसको हम मिटा देंगे उसे समय हम एकजुट होकर धर्म की रक्षा करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सनातनी हिंदू आर्मी के महानगर अध्यक्ष दिनेश परीक, सचिव सिद्धार्थ पारीक, कोषाध्यक्ष अमित कुमार कंसल, के अलावा संपत मिश्र, राजेश अग्रवाल, हरे कृष्णा पाठक, जितेंद्र कुमार अग्रवाल, रिंकू दास, किशोर सैनी, पवन पारीक, इंद्रजीत राजपूत, जगतबंधु, परेश पारीक उपस्थित थे। बिजनौर निवासी और गुवाहाटी प्रवासी सिख समाज के रणवीर सिंह ने परशुराम गिरी महाराज को धर्म की रक्षा के लिए कृपाण भेंट की। परशुराम गिरी महाराज ने उक्त कृपाण राज्यपाल को भेंट की। कार्यक्रम में तौलियासर भैरव भक्त मंडल ने भी राज्यपाल महोदय का असमिया परंपरा के अनुसार स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें