नगांव से अजीत माहेश्वरी
नगांव - कोलकाता निवासी उद्योगपति सत्यनारायण चौधरी के नगांव आगमन पर अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट ने 21 जुलाई (शनिवार) को उनकी नगांव स्थिति गद्दी (कार्यालय) में जाकर उनका अभिनंदन किया। अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से सांवरमल खेतावत, रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया, मांगीलाल गोयनका, लोकराम डाबरिवाल, महावीर प्रसाद किल्ला व अन्य लोग उक्त मौके पर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगांव में बन रहे नवनिर्मित अग्रसेन भवन हेतू सत्यनारायण चौधरी ने महाट्रस्टी बनकर विशेष सहयोग किया है। इस महत कार्य हेतु अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए श्री चौधरी का सम्मान किया गया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें