गुवाहाटी - नगर की जानी-मानी महिला संस्था जागृति लेडीज वल्ब ने आज एक अनूठी पहल की। क्लब की अध्यक्ष मधु गोयनका एवं सचिव अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर तपती गर्मी में राहत पहुँचाने के उद्देश्य से रिक्सा चालकों एवं ठेलेवालों के बीच पानी की पुनः प्रयोग की जाने वाली बोतलें, गमछे एवं बिस्कुट वितरित किये गए। गौशाला की नुकड़ पर इस कार्य कि कमान शालिनी कसेरा ने संभाली तो फैंसी बाजार 3 नंबर रेल गेट पर वितरण की जुम्मेदारी बिमला झुनझुनवाला ने ली। राजगढ़ रोड पर इस कार्य को उर्मिला जैन ने सम्पन किया। लगभग 600 लोगों के बीच सामान बांटा गया। इस कार्य को सफल बनाने में क्लब के सदस्यायों के साथ साथ संगीता मोर व श्वेता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें