लायंस क्लब व लियो क्लब ने कारगिल के शहीदों को याद किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब व लियो क्लब ने कारगिल के शहीदों को याद किया


गुवाहाटी - लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी, लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी बॉयज ओर लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गर्ल्स के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल के शहीदों को याद करते हुए दिघलीपुखरी वॉर मेमोरियल में अमर जवान के वेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में लायंस जिला के जिलापाल डा. एम एल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में नारंगी सैन्य छावनी के सेना निदेशक कर्नल कपूर ने अमर जवान बेदी पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई 1999 को भारत पाक युद्ध में 60 दिनों तक चलने वाले युद्ध में भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों को घुसपैठियों से मुक्त करा कर तिरंगा लहरा फतह हासिल की थी। इस युद्ध में भारतीय सेना के काफी जवान शहीद हुए थे उन्हीं शहीदों की याद में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। समारोह में सबसे पहले लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं सचिव राजेश हंसारिया के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकालकर अमर जवान शहीद बेदी पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में लायंस जिला जॉन चेयरपर्सन सीमा गोयंका, लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी बॉयज के अध्यक्ष राकेश घोष, लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गर्ल्स की अध्यक्ष रुचिका केडिया, लायंस क्लब गुवाहाटी के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, लियो क्लब के कार्यक्रम संयोजक शुभम कुमार, मनोज भजनका, विजय शाह ,प्रकाश सिकरीया, महेश झुरिया, रिषी सराफ, शिल्पा मिश्रा के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।








*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें